अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस:44 करोड़ साधकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज देश के 750 जिला केंद्रों पर विशाल रैली और धरना प्रदर्शन के तहत अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच की हजारों बहनों ने जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू , जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के नाम ज्ञापन देकर सनातन संस्कृति के रक्षक परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के लिए न्याय की मांग की ।साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सानिध्य में विकासखण्ड स्तर पर भी विरोध रैली निकाली गई ।

संवैधानिक आस्था का हनन

ज्ञापन में बताया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके 11 करोड़ शिष्य हैं । सभी शिष्य की माता , बहन और पत्नी होना स्वाभाविक है । गुणा भाग करें तो 44 करोड़ होतें हैं । उन सभी के संवैधानिक आस्था का हनन हो रहा है । लग्भग 11 वर्षों बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उचित इलाज हेतु अंतरिम जमानत दी है । माननीय सुप्रीम कोर्ट को साधुवाद है । देश भर में ऐसे अनगिनत मामले प्रकाश में आये हैं जहां पॉक्सो एक्ट का जमकर दुरुपयोग हुआ है ।यह एक्ट महिला और पुरुष में वैमनस्यता प्रदान करता है ।इस एक्ट में सुधार की आवश्यकता है ।

बापू ने विश्व में आध्यात्मिक क्रांति लाई 

स्वामी विवेकानंद जी के बाद पूज्य बापूजी ऐसे पहले संत हैं जिन्होंने विश्वधर्म संसद शिकागो को सम्बोधित कर पूरे विश्व में आध्यात्मिक क्रांति लाई । इतना भयंकर कुप्रचार होने के बाद आज भी 44 करोड़ साधक भक्तों की श्रद्धा टस से मस नहीं हुई । पूरे विश्व में 14 फरवरी मातृ – पितृ पूजन दिवस के सफल आयोजन हेतु उन्हें अमेरिका जैसे सुपर पावर देश के कैलिफोर्निया विधानसभा द्वारा सन 2020 में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया ।मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस वर्ष देश में 71 करोड़ माता – पिता 14 फ़रवरी को लाभान्वित हुए । ऐसे अनगिनत जनहितैषी सेवाकार्य गूगल पर सर्च किये जा सकतें हैं । करोड़ों – करोड़ों लोगों की आस्था और एक लड़की का तथाकथित झूठा आरोप ; तुलना करके निर्णय करें । संत हमारी सनातन संस्कृति की पहचान हैं , उन पर अत्याचार बन्द कर उनकी ससम्मान रिहाई हो ; ऐसी हम सब की मांग है ।

ये रहे उपस्थित 

वहीं ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , महिला समिति ( लिंगा ) की अध्यक्ष ललिता विलाश घोंघे , रुपाली इंगले , सुधा ताम्रकार , ज्योति कराडे , प्रीति सोनारे , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , विमल शेरके उपस्थित रहीं । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , पी. आर. शेरके , धनाराम सनोडिया ,सुभाष इंगले ,बबलू माहोरे , कैलाश राउत , गोवर्धन मालवीय आदि ने सहयोग किया ।

 


इस ख़बर को शेयर करें