आईटेन कार से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी,153 वाटल अंग्रेजी और 50 पाव देशी शराब जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को  पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 153 बॉटल अंग्रेजी एवं 50 पाव देशी शराब एवं 2 मोबाईल सहित आई टेन कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला

वहीं थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि दिनॉक 25-4-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया बाईपास से सफेद रंग की आई टेन क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7527 में 2 लडके जिनकी उम्र लगभग 22-25 वर्ष है अवैध शराब परिवहन कर बेचने हेतु ले जा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान खजरी खिरिया अमन नगर अमखेरा रोड में दबिश दी गयी, जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर की कार आते दिखी जो पुलिस के देखकर अमन नगर के अंदर चली गयी, घेराबंदी कर कार को रोका गया, पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम दीपक रजक उम्र 27 वर्ष निवासी डुमना रोड सैनिक सोसायटी मारूति होटल के पास खमरिया तथा चालक के बाजू वाली सीट पर बैठे युवक ने आदित्य साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर वाहन के पीछे व डिक्की में थैले में 5 कार्टूनो के अंदर 36 बॉटल बैगपाईपर अंग्रेजी शराब, 47 बॉटल बैगपाईपर व्हिस्की, 35 बॉटल मैगडावल रम, 35 बॉटल 8 पीएम व्हिस्की, 50 पाव देशी शराब रखी मिली। आरोपियो के कब्जे से 153 बॉटल अंग्रेजी एवं 50 पाव देशी शराब एवं 2 मोबाईल तथा आई टेन कार जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका 

आरोपियेां को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक किशोर बागरी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, दीन दयाल, आरक्षक गोपाल राय, आलोक यादव, अभिरंजन सिंह, हरेन्द्र यादव, अमित की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें