पुलिस महानिरीक्षक ने जोन के डी.आई.जी.और पुलिस अधीक्षक की ली गई बैठक 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक की  बैठक ली लेते हुए बैठक मे लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण करने, माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/वारंट की शीघ्र तामीली, बलात्कार के प्रकरणों में डी.एन.ए. रिपोर्ट एफ.एस.एल. से प्राप्त कर न्यायालय पेश करने, प्रभावी जिलाबदर की चैकिंग एवं गुण्डों/बदमाशों पर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस की कल्याणकारी गतिविधियों दिशा, धृति एवं समर केम्प के आयोजन की समीक्षा की ।

दिए ये निर्देश 

सुबह 11.00 बजे से सायः 5..30 बजे तक चली इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सभी जिलो में गत 4 माह मे दर्ज अपराधो एवं लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। जिला पांडुर्णा मे भादवि के अपराध मे अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई, पुलिस अधीक्षक को वृद्धि के कारणों का विश्लेषण कर कमी लाए जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 4 माह की अवधि में जोन मे कुल अपराध मे गत वर्ष की अपेक्षा कमी होना पाया गया। प्रभावशील प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के कारण जिला जबलपुर, कटनी, सिवनी मंे बलात्कार एवं शील भंग के अपराधों मे कमी होना पाया गया। अवैध शराब बेचने वाले, गांजा/स्मैक बेचने वालो व उपयोग करने वाले, जुऑ, सट्टा खिलाने/खेलने वालो के विरूद्ध अभियान चलाने, जिलाबदर के प्रस्तुत प्रकरणों मे शीघ्र सुनवाई कराई जाकर आदेश पारित कराने एवं प्रभावी जिलाबदर व्यक्तियों की चैकिंग करने, अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराध का शीघ्र निराकरण करने व कार्यवाही पूर्ण कर पीडित को शीघ्र राहत राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए गए।हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनकी समीक्षा की गई, फरार आरोपियों की पतारसी कर, ईनाम उद्घोषणा करने, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही कराने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, चोरी, लूट के प्रकरणों मे पुलिस टीम लगाकर आरोपियों की पतारसी कर संपत्ति बरामद करने एवं चिन्हित एंव गंभीर अपराधों मे दोषसिद्धि कराए जाने हेतु उनमे विचारण के दौरान मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक दोषसिद्धि कराने, गुम बालक/बालिका जो बरामद नहीं हुए है उनको बरामद करने हेतु अभियान चलाकर उनकी खोज करने के निर्देश दिए गए।बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे विधि विज्ञान प्रयोग शाला से डी.एन.ए. मिलान परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है की समीक्षा पर जिला सिवनी एवं छिंदवाडा मे लंबे समय से प्रकरण लंबित होना पाए गए, उनमे विशेष वाहक भेजकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय मे पेश कराने के निर्देश दिए गए, जिससे न्यायालय मे प्रकरण के विचारण में तेजी आ सकें।माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/समंस/वारंट की समीक्षा की जाकर लंबित नोटिस/वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर लगातार तामीली के प्रयास करने व इनकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। ऐसे ब्लैक स्पॉट जहॉ ज्यादा दुर्घटना हो रही है उनकों रेक्टीफाई करने हेतु दूसरे विभाग से समन्वय कर वहॉ मार्ग सुधार कराए जाने, पर्याप्त संकेत लगाने, पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच, पुलिस परिजनों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, सेवानिवृत पुलिस वालों के लंबित पेंशन प्रकरणों मे भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए।थानो मे जप्त वाहनों के निराकरण जिला जबलपुर-1912 लगभग 96.7 प्रतिशत वाहनों को निराकरण कराया जाकर थानो ंमे साफ स्थान बनाया गया। इसी प्रकार जबलपुर द्वारा थानों के पुराने रिकार्ड, ई-वेस्ट एवं थानों में जप्त अवैध शराब का विधिवत नष्टीकरण कराया गया। इसी प्रकार अन्य जिलों मे कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

हेल्पलाइन की यह स्तिथि 

वहीँ दिनांक 20.05.2024 को सी.एम. हेल्पलाईन की जारी पुलिस जिलावार ग्रेडिंग मे प्रथम समूह मे जिला छिंदवाडा को प्रथम स्थान – 92.43 वेटेज स्कोर, जिला कटनी को तृतीय स्थान – 85.08 वेटेज स्कोर एवं जबलपुर को आंठवा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय समूह मे जिला पंाढुर्णा को तीसरा स्थान – 82.89 वेटेज स्कोर,, नरसिंहपुर को आठवां एवं सिवनी को नौवा स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन मे संतुष्टिपूर्वक शिकायतो के निराकरण के फलस्वरूप अच्छी रैंक आने पर पुलिस अधीक्षकों को बधाई दी गई एवं लगातार ऐसे तत्परता से कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत जिलों मे चल रही पुलिस परिवार के बच्चों के अध्यन, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु, पढने हेतु जारी योजना ’’दिशा’’, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने, जिसमें वे अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित कर सकें ’’धृति ’’ एवं पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ’’समर कैम्प’’ खेल-कूद के आयोजित कार्यक्रम की भी समीक्षा की जाकर इन्हे लगातार चलाने एवं इनमे और अधिक सुविधाएॅ प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया।

ये थे उपस्थित 

वहीँ आज दिनांक 22.05.2024 को आई.जी.  अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे  सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, टी.के. विद्यार्थी, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी,  अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, गुरू दत्त शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी, सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर एवं  आदित्य पटले, प्रशिक्षु भा.पु.से. उपस्थित रहें।


इस ख़बर को शेयर करें