कटनी के धनकुबेरों के यहां सुबह सबेरे 50 लग्जरी गाड़ियों में पहुँची इनकम टैक्स की टीमें 

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर /कटनी: धनकुबेरों के यहां आज सुबह 50 लग्जरी गाड़ियों में  इनकम टैक्स की टीमें छापा मारने पहुँची कार्यवाही अभी भी जारी है, खबरों की मानें तो  कटनी जिले में 16 मई की सुबह भोपाल और जबलपुर की इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने बड़े व्यापारियों पर छापा मारा है. इन व्यापारियों में कटनी जिले की अनिल इंडस्ट्रीज भी शामिल है. अनिल इंडस्ट्रीज के संचालक उभरते हुए बड़े उद्योगपति हैं. अधिकारियों ने सुबह से ही की व्यापारियों के दस्तावेज खंगालने शुरू किए हैं. फिलहाल ये कार्रवाई जारी है. अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि व्यापारियों ने कितने टैक्स की चोरी है. इनकम टैक्स विभाग को आशंका है कि इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा हो सकता है. यह रेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब-करीब सौ अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं.

कटनी में कितने धन कुबेर 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

वहीं खबरों की मानें तो  जबलपुर और भोपाल के इनकम टैक्स अधिकारी-कर्मचारी आज सुबह अचानक कटनी पहुंच गए. अधिकारी करीब 50 लग्जरी गाड़ियों से यहां पहुंचे. उन्होंने यहां अनिल इंडस्ट्रीज और कई बड़े व्यापारियों के कई ठिकानों को घेर लिया. टीन ने अनिल इंडस्ट्रीज की मिल सहित संचालक के निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगले में भी छापा मारकर जांच शुरू की. टीम ने आते ही सारे दस्तावेज और कंप्यूटर, लैपटॉप अपने हाथ में ले लिए. इस रेड के बीच कहीं कोई अप्रिय स्थिति न बने इसलिए इनकम टैक्स की टीम के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर ही मौजूद है.जानकारी के मुताबिक, माधवनगर क्षेत्र के दाल मील, मैदा मील और आटा मील के संचालक अनिल केवलानी सहित उनके परिवार के पांच बंगले में सुबह करीब सात से आठ बजे इंदौर, भोपाल और जबलपुर के 50 से अधिक अधिकारियों की टीम दर्जनों लग्जरी गाड़ियों में बैठकर एक साथ जांच के लिए पहुंची हुई थी, जिसके बाद मौजूदा टीम कई हिस्सों में बांटते हुए होटल, मॉल और मीलों का कारोबार करने वाले व्यवसायी मनीष गेई के माधवनगर गेट स्थित निवास और बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मील और कार्यालय में जांच जारी है।

कई दिनों से मिल रही थी सूचना

वहीं सूत्रों के मुताबिक, विभाग को कई महीनों से ये सूचना मिल रही थी कि कटनी के बड़े व्यापारी और अनिल इंडस्ट्रीज का प्रबंधन इनकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं. इस बात के पुख्ता सबूत मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने रेड की योजना बनाई. मौका मिलते ही विभाग ने व्यापारियों के ठिकानों को घेर लिया. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की भोपाल टीम के साथ-साथ जबलपुर टीम को भी इस रेड में शामिल किया गया. विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 50 गाडि़यों में सवार हुए और व्यापारियों पर अचानक दबिश दे दी. बता दें, अनिल इंडस्ट्रीज कटनी जिले के उद्योग जगत में उभरता नाम है. यह इंडस्ट्री कई दिनों से इनकम टैक्स के निशाने पर थी. सूत्रों का कहना है कि इस रेड में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है.

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें