चिखलार आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वाधान में संत श्री आशारामजी बापू का 88 वा अवतरण दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से चिखलार स्थित आश्रम में मनाया गया। समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि पूज्य बापूजी की आज्ञा से प्रतिवर्ष उनका अवतरण दिवस पूरे विश्व में विश्व सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत आम जनता के बीच शीतल शरबत, छाछ के अलावा जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, बर्तन और नगद दक्षिणा आदि का वितरण किया जाता है। चिखलार स्थित आश्रम में प्रातः 10 बजे श्री आशारामायण का पाठ, श्री पादुका पूजन, मानस पूजन और भजन, कीर्तन के बाद दोपहर 12 बजे 89 दीप प्रज्जवलित करके महाआरती की गई। जिले के मुलताई, शोभापुर, सारणी, दूनावा, आदि के आश्रमों में भी अवतरण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुलताई आश्रम में साध्वी रेखा बहन के सत्संग के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर से हजारों साधक शामिल हुए। श्री मदान ने बताया कि आयोजन में शामिल अपार जनसमूह ये सिद्ध करता है कि एक निर्दोष हिन्दू संत को सुनियोजित साजिश के तहत कितना भी बदनाम किया गया हो फिर भी लोगों की श्रद्धा आज भी कायम है।


इस ख़बर को शेयर करें