वैशाख मैं आषाढ़ सा नजारा,हवा -आंधी के साथ तेज बारिश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : इन दिनों मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। हलाकान करने वाली गर्मी के मई माह में तेज हवाएं और बारिश हो रही हैं। आमतौर पर वैशाख में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलता था लेकिन पिछले तीन -चार दिनों से बदलते मौसम से तापमान में गिरावट आ गई है। इससे गर्मी से आम लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे एकाएक मौसम परिवर्तन हुआ और के हवा-आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।
।  कुछ देर के लिए ऐसा लगा जैसे मानों बरसात का सीजन आ गया। मौसम का यह अंदाज लोगों को भी हैरत में डाल रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से यह देखने मे आ रहा है कि सुबह धूप,दिन मैं उमस और शाम होते ही बादल बरसने लगते है।जिस कारण किसानों को अपनी फसल बचाने बड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। तेज हवा तूफान ओर झमाझम बारिश तेज गर्जना से गरीब वे सहारा एंव मजदूरों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। तूफानी हवाओं के चलते धार्मिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।वर्तमान मैं ग्रामीण अंचलों मैं धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है।जहां परिजनों व आमंत्रित जनों को काफी दिक्कतों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न कराने मजबूर होना पड़ रहा है।मंगलवार को कई जगह तेज आंधी के चलते पेड़ भी गिरे ,टीन–छप्पर उड़े।

उपार्जन केंद्रों मैं देखने को मिल रही अव्यवस्था, नही कोई इंतजाम

समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों में भी इस लगातार बदलते मौसम से गेहूं के भंडार को बचाना संभव नहीं हो रहा है।बारिश से उपज को बचाने कोई विशेष इंतजाम खरीदी केन्द्रों में नहीं किए जा सके है।जिस कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है।मंगलवार को भी शाम 4 बजे अचानक बदले मौसम के साथ हुई बारिश का दौर शुरू हुआ।खरीदी केंद्रों मैं उपज को बचाने किसान परेशान होते दिखे।उपज को बचाने तिरपाल ,पन्नी की व्यवस्था करते दिखे।वही मौसम के बदलाव के कारण खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा है।हालांकि मौसम बदलाव से गर्मी से लोगो को राहत मिली।

 


इस ख़बर को शेयर करें