बिना अनुमति के धड़ल्ले से हो रहा था बोरवेल खनन, मशीन जब्त एफआईआर हुई दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुपेली मैं एक मशीन मालिक को बिना अनुमति बोरवेल खनन करना महंगा पड गया।
नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी ने बोरबेल मशीन को जब्त करते हुए संबंधित मशीन मालिक व दो अन्य लोगो के खिलाफ बहोरीबंद थाना मैं एफआईआर दर्ज कराई।
नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत सुपेला मैं बोरवेल खनन होने की जानकारी मिली जिस पर हल्का पटवारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बोलवेल खनन के संबंध मैं पूछताछ की गई।जिसमे बिना अनुमति बोरवेल खनन होना पाया गया,जो कि कलेक्टर के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का खुलेआम उल्घघन है ।
जिस पर बोरवेल मशीन एमपी 19 एचए 4470 को जब्त करते बहोरीबंद थाना मैं खड़ा कराया गया व
सिहोरा निवासी बोरवेल मशीन एजेंट जितेन्द्र कुररिया,आपरेटर संत लाल उईके व कृषक सिजहरी निवासी दीपक राय  के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें