जबलपुर में महिला मंडल ने सुंदरकांड पाठ के साथ ग्वारीघाट में नाव में मनाया नया साल,देखें वीडियो

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। महिला मंडल संजीवनी नगर के तत्वावधान में विगत दिवस नए वर्ष के पावन अवसर पर गौरी घाट में नाव पर बैठकर संपूर्ण सुंदरकांड का संगीत मय पाठ महिला मंडल संजीवनी नगर की मात्र शक्तियों के द्वारा आयोजित किया गया ।

मंगल बेला पर एक नए संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत 

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मां नर्मदा महा आरती के संयोजक पंडित ओंकार दुबे ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सुबह की पवित्र मंगल बेला पर एक नए संकल्प के साथ नव वर्ष के आगमन पर आह्वान करते हुए कहा कि यदि हम वैश्विक अंग्रेजी कैलेंडर से नव वर्ष मनाते हैं तो इस समय हमारी वैश्विक समस्या प्रदूषण है जिसका प्रमुख कारण हमारी जरूरत से ज्यादा खाना खाने पकाने और बर्बाद करने की आदत है इस नए वर्ष में यदि हम यह संकल्प लें कि जितना जरूरी है उतना ही खाएंगे और उतना ही पकाएंगे तो हम प्रदूषण की वैश्विक समस्या को काफी हद तक रोक सकते हैं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण है संजीवनी नगर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे के नेतृत्व में नाव पर बैठकर महिला मंडल की मात्र शक्ति श्रीमती पुष्पा शर्मा श्रीमती वंदना दुबे श्रीमती राज चोपड़ा श्रीमती शशि मिश्रा श्रीमती वंदना श्रीवास्तव श्रीमती ज्योति जादौन श्रीमती अजय लक्ष्मी गढ़वाल श्रीमती ममता सोनी श्रीमती मोहनी फौजदार श्रीमती सुमन राय श्रीमती अनीता दुबे साधना राठौर श्रीमती सुधा जायसवाल द्वारा सुमधुर संगीतमयम संपूर्ण सुंदरकांड का पाठ किया गया इस पावन दृश्य को देखकर सैकड़ो श्रद्धालु एक टक देखते हुए भाव विभोर हो गए तत्पश्चात आरती प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।