कुंडम में बड़ा हादसा,छोटा हाथी पलटते ही मच गई चीज पुकार 32 लोग घायल
जबलपुर :जामगांव के आंगे पुलिया के पास छोटा हाथी पलटने से बड़ा हादसा हो गया ,घटना में छोटा हाथी में सवार 32 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
यह है मामला
मामला थाना कुण्डम का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 6/6/25 की शाम जैसे ग्राम जमगांव के आगे पुलिया के पास वाहन के पलटने एवं लोगों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलो को उपचार हेतु कुण्डम अस्पताल भिजवाया गया जहाॅ ज्ञान सिंह मरकाम उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम अण्ढार ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है आज दोपहर लगभग 12 बजे हमारे ग्राम अण्ढार का रहने वाला सोमसिंह मरकाम की लड़की रजनी की शादी मनेरी के पास ताकवेली में हुई है जिसको लुवायना कराने के लिये सोमसिंह ने गांव वालो को बुलाया और बोला की मेरी बेटी रजनी को लुवाने चलना है ग्राम ताकवेली छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 जेड पी 8154 में 32 लोग बैठकर ग्राम अण्ढार से मनेरी ताकवेली जा रहे थे जैसे ग्राम जमगांव के आगे पुलिया के पास दोपहर लगभग 2 बजे पहुँचे कि ऑटो क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8154 के चालक ने तेज गति लापरवाही पूवर्क चलाकर रोड किनारे पलटा दिया जिससे उसके बाये गाल में बाये कोहनी में दाहिने पैर की एड़ी में तथा ऑटो में बैठे सोमवती को बाये कधे सीने में कलाई में,. लक्ष्मी बाई को बांये कंधे हाथ में सिर में, अमर सिंह को दाहिने हाथ पीट बायें घुटने में, सम्पत सिंह को सिर में दोनों हाथ की कोहनी में, निरपत सिह को सिर में दाहिने हाथ की उंगली में, जयंती बाई को सीने में अंदरूनी चोटे हैं, छोटेलाल भवेदी को बाये तरफ कमर में जांध में, पुनिया बाई को बांये हाथ की कलाई में सिर में, गोलू मरकाम को कमर में बाये हाथ की कोहनी में, सिंगरो बाई को बाये तरफ सिर में कंधे में, सरिता बाई को बायी कनपटी में सिर में कंधे में दाहिने बाये हाथ की कलाई में, पान बाई को बाये हाथ के कंध में, नेहा मरकाम को दाहिने हाथ की कोहनी सिर में, मूलचंद मरावी को बाये हाथ की अंगूली मुंह चेहरे में, ललिता बाई को दाये तरफ सिर में दाहिने हाथ की कलाई में, ज्योति भवेदी को दाहिने हाथ को कोहनी कलाई सिर में, कमला बाई को बाये हाथ और सिर में, तुलसीराम को बाये आंख सिर में, घुटने में, शरीर में, प्रियंका मरावी दाहिने हाथा, बाये हाथ की कोहनी सिर में कमर मे, नान बाई मरकाम को दाहिने हाथ की कोहनी में सिर में पीट में, कल्लू मरकाम सिर में दाहिने पैर की एडी में सीने में दोनों हाथ की कोहनी में, . लाल मेन को सिर में, दुजिया बाई मरावी को सिर में दोनों तरफ, दाहिने हाथ के पंजे में आंख में, तितरा परस्ते को सिर में, मैकी बाई मरकाम को सीने में सिर में दोनों हाथ के पंजे में, सुनीता बाई मरावी को पेट में बाये हाथ की कोहनी, माया माकार्े को सिर में दोनों हाथ की कोहनी में पीट में, रामचरण मरकाम को बाये पीट में एवं राम बाई, नरमी मरावी, मैकू मरकाम को शरीर में चोटे आ गयी, गांव के लोगों की भीड़ का फायदा उठा कर वाहन चालक ऑटो को छोड़कर भाग गया। डायल 100 के आने पर सभी को कुण्डम अस्पताल लेकर आये हैं जहाँ इलाज चल रहा है रिपोटर् पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।