जबलपुर में प्रेमिका ने प्यार में दिया धोखा,प्रेमी ने मार दी गोली,आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : प्यार में धोखा खाये नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया,हलाकि पुलिस ने बाद में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कारतूस, एवं चायना चाकू जप्त की गई है।

क्या है पूरा मामला 

मामला ओमती थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 7-2-24 को  सुबह लगभग 10 बजे नागरथ चैक स्थित छोटू रिपैरिंग के मालिक आदिल खान ने सूचना दी कि होटल समदडिया इन के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो पीले रंग की हुडी टीशटर् पहने है उसने राह चलती लडकी की सीने में गोली मार दी एवं इन्कम टैक्स चैक की ओर भाग गया। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल युवती को आटो से जबलपुर अस्पताल ले गये हेै। वहीं घटित हुई घटना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह  (भा.पु.से.) के निदेर्श पर नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  पंकज मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर  प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  पहुंचे।
प्रेमिका ने दिया प्यार में धोखा प्रेमी ने मार दी गोली
वहीँ जबलपुर अस्पताल पहुँची पुलिस को कविता पटैल उम्र 25 वषर् निवासी लुहरवारा थाना बड़वारा जिला कटनी वतर्मान पता नानी की रसोई के पास रूम में रसल चैक ओमती ने बताया कि वह शासकीय अस्पताल रांझी में स्टाफ नसर् है एवं नानी की रसोई के पास किराये के मकान में अपनी सहेली माधुरी चैधरी के साथ रहती है उसकी सहेली माधुरी जबलपुर अस्पताल में नसर् की नौकरी करती है जिसकी दिनंाक 6-2-24 को रात लगभग 8 बजे से दिनंाक 7-2-24 को सुवह लगभग 8 बजे तक डियूटी थी जो डियूटी करके अस्पताल से पैदल अपने कमरे जा रही थी जिसे समदड़िया इन होटल के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारने की सूचना उसे सुबह उसके मोबाइल पर अस्पताल के स्टाफ ने बतायी तो वह जबलपुर अस्पताल पहुंचकर देखी उसकी सहेली माधुरी को पसली के वायें तरफ गोली लगी थी जिसका इलाज चल रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा माधुरी चैधरी उम्र 27 वषर् मूल निवासी कटनी को जान से मारने की नियत से गोली मारी गयी है। रिपेाटर् पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भागने की फिराक में प्रेमी गिरफ्तार
वही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी करते हुये गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल पर पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि गोली मारने वाला पैदल इंनकमटैक्स चैराहे की तरफ भागा है, सीआईडी भोपाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक दुबे सिंह माकोर् जो कि शासकीय कायर् से जबलपुर आये थे के सहयोग एंव सीसीटीव्ही  फुटेज की मदद से  टीम तत्काल इन्कमटैक्स चैक, नागरथ चैक होते हुये  हाईकोटर् चैक पहुंची जहाॅ एक व्यक्ति पिट्ठू बैग टांगे तेजी से स्टेशन की ओर जाते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया  एवं पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो पिट्ठू बैग में देशी 1 पिस्टल जिसमें 1 कारतूस लोड था एवं 1 चायना चाकू रख्ेा हुये मिला, जिसे अभिरक्षा में लेते हुये थाना लाया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप सोनी पिता चंद्रिका सोनी उम्र 34 वषर् निवासी कटनी हाल निवासी सुखसागर मेडिकल कालेज चरगवाॅ में जाॅब करना बताते हुये घटना घटित करना स्वीकार किया एवं प्रेम प्रसंग में विश्वासघात करने पर नाराज होकर माधुरी चैधरी को जान से मारने की नीयत से गोली मारना बताया।
महत्वपूर्ण भूमिका -फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को  घेराबंदी कर चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी ओमती  वीेरेन्द्र ंिसह पवार,  उप निरीक्षक श्रीराम सनोड़िया, सउनि भल्लूराम चैधरी, सउनि सुरेन्द्र दाहिया, प्रधान आरक्षक रामसिंह परते, रामजी पाण्डेय, दीपक विश्वकमार्, दीपक मिश्रा, आरक्षक आनंद पाण्डेय, पंचम प्रधान, अनुराग द्विवेदी, राजेन्द्र अहिरवार, निखलेश शुक्ला, राहुल सिंह, शिवसिंह बघेल, चंद्रिका,  पवन सिंघौरे, राजवीर, संतराम,  महिला आरक्षक प्रियंका बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें