गुजरात में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा,दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री सहित दो सौ से ज्यादा यात्रियों की मौत,उड़ान भरते ही अचानक बना आग का गोला
Aircraft accident died of more than two hundred passengers: गुरुवार के दिन गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी विमान दुर्घटना हुई इस घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है,खबरों की मानें तो एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश में सभी 240 यात्रियों की मौत हो गई है. जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. वही इस हादसे में दो यात्री जिंदा बच गए है. पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट नंबर 11-ए पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है. वहीं एक और जिंदा बचा यात्री अस्पताल में भर्ती है. इससे पहले खबर आई थी कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
240 यात्रियों की मौत
वहीं खबर है कि लंदन के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विभाग में 242 पैसेंजर सवार थे, इनमें 240 की मौत हो गई. यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली व एक कनाडाई नागरिक था. हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है. ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया है. कहा जा रहा है कि उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही संभव होगी. प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-171 ने आज दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गया.
प्लेन डॉक्टर हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था. जिनमें रेजिडेंट डॉक्टर रहते थे. घटना के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे. ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे. धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए.
उड़ान भरते ही अचानक बना आग का गोला
बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अपनी फ्यूल एफिशिएंसी व आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है. हालांकि इसकी सेफ्टी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इसमें खामियां सामने आने के बाद दुनियाभर में इसकी फ्लीट के उड़ान भरने पर 3 महीने के लिए रोक लगा दी गई थी.