10 माह में पमरे ने वसूला 14 लाख से ज्यादा जुर्माना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार समझाइश दी जाती है,लेकिन फिर भी जुर्माना की कार्यवाही का क्रम लगातार जारी रहता है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

10 माह में वसूला 14 लाख से ज्यादा जुर्माना 

इसी क्रम में 10 माह के अंतराल में पमरे द्वारा *जनवरी माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 772 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 01 लाख 19 हजार 200 रूपये जुर्माना* वसूला गया। इस प्रकार पमरे के तीनों मंडलों पर *अप्रैल माह से जनवरी तक दस माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 9564 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 14 लाख 48 हजार 175 रूपये जुर्माना* वसूला गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें