दर्शनी में महीने भर चलता रहा मुरम का अवैध उत्खनन
जबलपुर : मझोली की दर्शनी में महीने भर से मुरम का अवैध उत्खनन जारी रहा लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के साथ अवैध काम पर ब्रेक लगा दिया गया है, सूत्रों की मानें तो इस अवैध काम मे दर्शनी ग्राम के प्रतिनिधि का भी हाथ है, जिसकी सह पर दर्शनी के खसरा नंबर 272 पटवारी हल्का नंबर66 पोड़ा सर्किल दर्शनी में मुरम का अवैध उत्खनन जारी रहा।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की इतने दिनों से प्रशासन की नाक के नीचे मुरम का अवैध उत्खनन होता रहा और प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी ?
कार्यवाही की मांग
ग्रामीणों की मानें तो दर्शनी के खसरा नंबर272 से मुरम का अवैध उत्खनन कर मुरम दर्शनी के ओपन केप में डाली गई है,लोगों की मांग है की प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले की जांच करते हुए जहां पर मुरम का अवैध उत्खनन किया गया है ,उस जगह की नाप जोख कर खनन माफिया और माफिया को सह देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करनी चाहिए ,
सरकारी राजस्व को हानि
ग्रामीणो की मांग है की खनन माफियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि माफियों द्वारा जो अवैध उत्खनन कर सरकार को जो राजस्व को हानि पहुचाई है उन्हें सबक मिल सके,बताया जा रहा है की इस जगह पर कुछ लोगों द्वारा ईंट के अवैध भट्टे भी लगाये गए ,इन भट्टो को अलग करने की मांग भी की गई,अब देखना होगा की इस मामले में खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन कब तक कार्यवाही करता है ?
इनका कहना है ,जल्द ही मामले की जांच की जायेगी ।
माइनिंग इंस्पेक्टर ,दीपा बारेबर