जबलपुर आई.जी.ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक,दिए ये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक की  बैठक लेते हुए लोक सभा चुनाव पूर्व तैयारी की समीक्षा की,इस दौरान उन्होंने कहा की गत चुनाव में दर्ज अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के साथ माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/वारंट की शीघ्र तामीली की जाये साथ ही बलात्कार के प्रकरणों मे डी.एन.ए. रिपोर्ट एफ.एस.एल. से प्राप्त कर न्यायालय पेश करने, जिलाबदर एवं गुण्डों/बदमाशों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

दिये ये निर्देश

वहीं आई.जी. अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे  सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज,  टी.के. विद्यार्थी, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिवनी,  आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर,  मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा,  प्रियंका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर,  सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर एवं  आदित्य पटले, प्रशिक्षु भा.पु.से. उपस्थित रहें।

इस दौरान आईजी ने आगामी लोक सभा चुनाव के परिपेक्ष्य मे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जोन मे उपलब्ध बल की समीक्षा की गई, साथ ही चुनाव हेतु आने वाले केन्द्रीय एवं राज्य बल के रूकने हेतु आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गत लोक सभा चुनाव 2019 एवं विधान सभा चुनाव 2023 के दौरान चुनाव संबंधी दर्ज लंबित अपराध में 3 दिवस मे निराकरण के भी निर्देश दिए गए।सभी जिलो में गत 2 माह मे दर्ज अपराध मे की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला छिंदवाडा एवं पांढुर्णा मे अपराध वृद्धि पर इनकी रोकथाम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। जोन मे कुल अपराध मे गत वर्ष की अपेक्षा कमी होना पाया गया। अवैध शराब बेचने वाले, गांजा/स्मैक बेचने वालो व उपयोग करने वाले, जुऑ, सट्टा खिलाने/खेलने वालो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आदतन अपराधियों का रिकार्ड छांटकर रा.सु.का., जिलाबदर, 110 की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराध का शीघ्र निराकरण करने एवं पीडित को शीघ्र राहत राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए गए।
हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनकी समीक्षा की गई, फरार आरोपियों की पतारसी कर, ईनाम उद्घोषणा करने, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही कराने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, चोरी, लूट के प्रकरणों मे पुलिस टीम लगाकर आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका बरामद करने एवं चिन्हित एंव गंभीर अपराधों मे सजायाबी कराए जाने हेतु उनमे विचारण के दौरान मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक सजा कराने के निर्देश दिए गए।इसी तरह बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे विधि विज्ञान प्रयोग शाला से डी.एन.ए. मिलान परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है की समीक्षा कर उनमे विशेष वाहक भेजकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय मे पेश कराने के निर्देश दिए गए, जिससे न्यायालय मे प्रकरण के विचारण में तेजी आ सकें।माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/वारंट की शत प्रतिशत तामीली करने का कहा गया।यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। ऐसे ब्लैक स्पॉट जहॉ ज्यादा दुर्घटना हो रही है उनमे दूसरे विभाग से समन्वय कर वहॉ मार्ग सुधार कराए जाने, पर्याप्त संकेत लगाने, पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने ब्लैक स्पॉट कम कर दुर्घटनाओं मे कमी लाना तथा ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार को अपनी प्राथमिकता होना बताया।पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच, पुलिस परिजनों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, सेवानिवृत पुलिस वालों के लंबित पेंशन प्रकरणों मे भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए।


इस ख़बर को शेयर करें