बिना अनुमति पटाखे बेचे तो होगी कारवाई, विकासखण्ड बहोरीबन्द मैं 94 लोगो ने पटाखा लायसेंस के लिए किए आवेदन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव:स्लीमनाबाद- दीपोत्सव पर्व का आगाज मंगलवार को धनतेरस से शुरू हो गया!पटाखा कारोबार से व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है।बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं पटाखा लायसेंस के लिए 94 लोगो ने आवेदन किये है।जिसमे स्लीमनाबाद ,बहोरीबंद व बाकल मैं पटाखा दुकानों के लिए स्थल चयन कर दिया गया है।चयनित स्थलों की ग्राम पंचायतो के द्वारा साफ सफाई कराई जा रही है।स्लीमनाबाद मैं पटाखा बाजार बहोरीबंद मार्ग पर सोसायटी के आगे खुले मैदान पर लगेगा।जहां मंगलवार को हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया पटाखा व्यापारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुंचें!

बिना अनुमति होगी कारवाई-
दीप्तोसव पर्व पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने पर प्रशासन कारवाई करेगा। इस संबंध में बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया ने कटनी अपर कलेक्टर के जारी आदेश के पालन मे आदेश जारी किये है। दीपावली पर्व 2024  के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बाकल क्षेत्र में  निर्धारित स्थानों पर अस्थायी आतिशबाजी विक्रय हेतु लायसेंस जारी किये जा रहे हैं। इन निर्धारित क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर आतिशबाजी का विक्रय प्रतिबंधित है।एसडीएम ने एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वह अपने-अपने अनुभाग / थाना क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर निर्धारित स्थलों / लायसेंसधारियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों / स्थानों, फुटपाथ, ठेलों पर एवं अन्य किसी भी स्थान पर किसी प्रकार की आतिशबाजी के विक्रय पर “पूर्णतः रोक की कारवाई की जाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थलों पर आतिशबाजी विक्रय करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

करने होंगे सुरक्षा के इंतजाम-
एसडीएम के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्थायी / अस्थायी आतिशबाजी लायसेंसियों को पटाखे की बिक्री के दौरान आगजनी व दुर्घटना रोकने के लिए अग्निशमन यंत्रों, रेत की बाल्टी, पानी की बाल्टी, निर्देशानुसार विद्युत व्यवस्था, दुकानों के मध्य छोड़े गये क्षेत्र को खाली रखना होगा। शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थलों पर आतिशबाजी विक्रय करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें