
सरकारी भूमि पर फैले अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रमुखता के साथ हटाए
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक जनपद सभागार बहोरीबंद मे विधायक प्रणय पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई!जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर रुपरेखा तैयार की!
अवैध शराब पर की जाए कार्यवाही
विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि विकासखंड क्षेत्र मे सरकारी भूमि पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई राजस्व विभाग प्रमुखता के साथ करें!साथ ही गांव -गांव जो शराब की अवैध पैकारियां खुली है उन्हें भी बंद कराया जाये!
विधायक ने जनप्रतिनिधिओ व अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे विकासखंड क्षेत्र में संचालित छात्रावासों का माह मे कम से कम एक -दो बार निरीक्षण अवश्य करें!साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर माध्यन्ह भोजन खाये! छात्रावास परिसरों में साफ सफाई रहे इसका विशेष ध्यान दे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी मेडिकल प्रोफ़ाइल बनाये!
पीएचई विभाग को दिए ये निर्देश
साथ ही पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल-जल योजना के तहत गांव गांव में कार्य प्रगति पर है लेकिन देखा जा रहा है कि कार्य के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिक्कतों को दूर करने जहां जहां नालियां खोदी गई है वहां क्रांकीट नालियां बंद कर दे जिससे किसी भी प्रकार अनहोनी से बचा जा सके। वहीं राजस्व विभाग के अन्तर्गत आने वाले नदी नालों में पुराव हो गया है उन नदी नालों की कार्य योजना बनाकर उनके अस्तित्व को जीवित रखने के लिए मनरेगा के तहत कार्य कर पुनर्जीवित करे। साथ ही जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि विकासखंड क्षेत्र के सभी जलाशयों से उतने ही पानी की निकासी करे जितनी किसानों को आवश्यकता है।
इसके साथ ही विधायक ने आवारा मवेशियों के लिए ग्राम पंचायत स्तरो पर तार बावड़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने के साथ उनके भोजन प्रबंध की व्यवस्था करने के लिए भी कहा!
ये रहे उपस्थित
वहीँ इस दौरान समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,एसडीएम राकेश चौरसिया,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार, पीएचई एसडीओ विकल्प पटेल, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,उपयंत्री एल एन तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।