आँगनबाड़ी कार्यकर्ता राजस्व महाभियान मे निभाएंगी भागीदारी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : इन दिनों पूरे प्रदेश मे राजस्व महाभियान 2 चल रहा है!कटनी जिले को इस अभियान मे प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल करने कलेक्टर सहित जिला प्रसाशनिक अमला लगा हुआ है!वहीं बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे जमीनों की केवायसी प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण हो इसके लिए अब राजस्व महाभियान मे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएगी!

29 से 31 तक विशेष महाभियान

29 से 31 अगस्त तक विशेष महाभियान चलेगा जिसमें आँगनबाडी कार्यकर्ता जमीनो की केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवाएंगी!जमीनों की केवायसी प्रक्रिया को कैसे पूर्ण कराना है इसको लेकर जनपद सभागार बहोरीबंद व तहसील कार्यालय स्लीमनाबाद मे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को बुधवार को प्रशिक्षित किया गया!बहोरीबंद मे एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार गौरव पांडेय, नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल तो स्लीमनाबाद मे तहसीलदार सारिका रावत व नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव ने प्रशिक्षित किया!
इसमें आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ पर्यवेक्षक भी उपस्थित रही!इस दौरान पटवारियों को पात्र भूमि स्वामियों की अद्यत्न सूची उपलब्ध कराने , सूची अनुसार कार्यकर्ता और समूह की सदस्य , कोटवार द्वारा कृषक को बुलाकर केवाईसी कराने हेतु निर्देशित किया।

एसडीएम ने दिए ये निर्देश 

एसडीएम राकेश चौरसिया ने प्रतिदिन सुपरवाइजर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी सभी को रैंडम विजिट करने और दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया ।


इस ख़बर को शेयर करें