महाशिवरात्रि में कैसे करें चार प्रहर की पूजा ? 

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषी, अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ* **ज्योतिर्विद निधिराज त्रिपाठी के अनुषार(9302409892)**प्रथम प्रहर में भगवान शिव के ईशान स्वरूप का दूध से अभिषेक करें.
द्वितीय प्रहर में भोलेनाथ के अघोर स्वरूप का दही से अभिषेक करें.
तृतीय प्रहर में शिव के वामदेव रूप का घी से अभिषेक करें.
चौथे प्रहर में महादेव के सद्योजात स्वरूप का शहद से अभिषेक करें.
*महाशिवरात्रि के दिन चार प्रहर में ऐसे में करें भगवान शिव की पूजा*
महाशिवरात्रि के दिन रात्रि के प्रथम प्रहर में दूध से, दूसरे प्रहर में दही से, तीसरे प्रहर में घी से और चौथे प्रहर में मधु यानि शहद से शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए। हर प्रहर में शिवलिंग को स्नान कराते समय अलग-अलग मंत्रों का भी जाप करना चाहिए। प्रथम प्रहर में ‘ह्रीं ईशानाय नमः।’, दूसरे प्रहर में ‘ह्रीं अघोराय नमः।’, तीसरे प्रहर में ‘ह्रीं वामदेवाय नमः। और चौथे प्रहर में ‘ह्रीं सद्योजाताय नमः।’ मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए।
इसके अलावा शास्त्रों में यह भी उल्लेख मिलता है कि आज के दिन दूसरे, तीसरे और चौथे प्रहर में व्रती को पूजा, अर्घ्य, जप और कथा सुननी चाहिए। साथ ही स्तोत्र पाठ करना चाहिए और भगवान को प्रणाम करना चाहिए। जबकि एक अन्य मत के अनुसार चंदन के लेप से आरंभ कर सभी उपचारों के साथ शिव पूजा करनी चाहिए और अग्नि में तिल, चावल और घी मिश्रित भात यानि पके हुए चावल की आहुति देनी चाहिए। फिर इस प्रकार हवन के बाद किसी एक साबुत फल की आहुति भी देनी चाहिए। सामान्यतया लोग सूखे नारियल फल की आहुति देते हैं। इसके अलावा आज के दिन शिव कथा का पाठ करना चाहिए और पुनः अर्धरात्रि, रात्रि के तीसरे प्रहर और चौथे प्रहर में भी आहुतियां डालनी चाहिए और फिर अगले दिन सूर्योदय के समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का पाठ करना चाहिए।
*महाशिवरात्रि 4 प्रहर पूजा मुहूर्त 2025*
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 18:43 से 21:47
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 21:47 से 00:51, फरवरी 27
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 00:51 से 03:55, फरवरी 27
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:55 से 06:59, फरवरी 27

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं या ज्योतिषी परामर्श हेतु संपर्क किया जा सकता है
*ज्योतिषी, अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ*
**ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी** आपको ग्रह दशा,कुंडली मिलान,भविष्यफल गुण मिलान,,मांगलिक दोष,नवग्रह दोष,ग्रह दोष,पित्र दोष,कालसर्प दोष,वास्तु दोष,प्रॉपर्टी समस्या का उचित मार्गदर्शन के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें +91-9302409892 पर कॉल करें। *हमारे जीवन का मूल उद्देश्य आपको आपके आनंद रुपी जीवन से जोड़ना है*

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें