बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, गेंहू की फसल को नुकसान,अन्नदाता पर मौसम की मार

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव );  मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेशभर में बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। वहीं मंगलवार की सुबह 4 बजे  स्लीमनाबाद व बहोरीबन्द तहसील क्षेत्र मे तेज बारिश और हवाओ के वेग से गेहूं एवं चना की फसल खेतों में बिछ गई, वहीं खेतों में पानी भर गया। साथ ही ओलो की मार भी फसलों पर पड़ी।सुबह होते ही किसान अपने-अपने खेतों में फसल को देखने के लिए पहुंचे।खेतोंका मंजर देख किसानों के आंखों से आसूं बहने लगे।ग्राम जुझारी कृषक मथुरा प्रसाद ,राजकुमार यादव राजू यादव  ने बताया कि बारिश व तेज हवाओं के प्रकोप से चने की घेटियां और गेहूं की बालियां खेतो मैं बिछ गई।अब धूप निकलते ही गेंहू की बालियों मैं कालापन आएगा जिससे उत्पादन प्रभावित होगा।जानकारी के अनुसार बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने गेहूं और चना की फसल लगाई थी।लेकिन मंगलवार की सुबह 4 बजे अचानक तेज हवा चली और बारिश के साथ ओले गिरे ।जिससे मौसम की मार से अन्नदाता सहम गए।

बोर आकार के गिरे ओले-

वही तेज हवाओं के साथ क्षेत्र मैं ओले भी गिरे।बहोरीबंद के जुझारी, कूड़ा घनिया, तिंगवा,देवरी, खरगवां,मोहनिया, सिजहरी, पटी,पाली, सुपेली, पथराडी पिपरिया, महगबा में मसूर दाने के आकार के बारीक ओले चार मिनट तक गिरे हैं। गांवों के खेतों में कटी फसल गीली हो गई, वहीं खड़ी फसल पानी-ओले की वजह से पूरे खेत में बिछ गई। इसके अलावा कई जगहों पर तो ओले के कारण चने घेटियां गिर गई, वहीं गेहं की बालियां टूट गई हैं।

किसानों ने कहा बारिश- ओलावृष्टि से बर्बाद हुईं फसलें –

जुझारी ग्राम के कृषक मथुरा प्रसाद ने कहा कि हमने 3 एकड़ भूमि पर गेंहू की बोवनी की थी,जो पूरी नष्ट हो चुकी हैं।
जिससे चार माह की मेहनत पर पानी फिर गया हैं।वही अन्य किसानों ने भी कहा कि  अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल प्रभावित हुई है। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द फसलों का नुकसानी का आंकलन करवाएं और मुआवजा दिलावएं, ताकि आगामी फसलों को बोने में आर्थिक मद्द मिल सके।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण_
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर अविप्रसाद मंगलवार को बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम जुझारी,पाली,बहोरीबंद , कैमारी,देवरी पहुंचे।जहां खेतों मैं जाकर फसल नुकसान की स्थिति आंखों से देखी व किसानों को ढाढंस बंधाया की घबराए नहीं हर संभव मदद की जाएगी।
वही जुझारी मैं कृषक मथुरा प्रसाद अपनी फसल नुकसान को लेकर कलेक्टर से लिपटकर रोना लगा।किसान ने कहा कि साहब तीन एकड़ भूमि पर गेंहू की फसल बोई थी ओलावृष्टि से पूरी फसल नष्ट हो चुकी हैं

इनका कहना है- राकेश कुमार चौरसिया
एसडीएम
मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश होने व ओले गिरने से गेंहू की फसल प्रभावित होने की आशंका है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को राजस्व व कृषि विभाग का अमला खेतों मैं जाकर नुकसानी आंकलन किया है।
जिन भी कृषको की फसल नुकसान हुआ है उन्हे नुकसानी मुआवजा मिले इसके लिए नुकसानी आंकलन रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें