स्लीमनाबाद मैं हाट बाजार को हो निर्माण ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो मजबूत

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); स्लीमनाबाद कहने को तो तहसील है।लेकिन अभी भी यहां मूलभूत सुविधाओं की दरकार बनी हुई है।तहसील कार्यालय के अलावा स्लीमनाबाद मैं ऊर्जा विभाग ,पीएचई व एसडीओपी कार्यालय भी संचालित है।इसके साथ महाविद्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य कार्यालय भी है।जहां प्रतिदिन अपने कामकाज को लेकर लोगो का आना होता है।वही स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत मैं अभी बस स्टैंड,यात्री प्रतीक्षालय की दरकार तो है ही साथ सबसे बड़ी दरकार हाट बाजार की है।हाट बाजार न होने से स्लीमनाबाद मैं शुक्रवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार मार्ग पर लगता है।जिससे आवागमन प्रभावित होता है।
साथ ही कई बार मार्ग पर बाजार लगने के चलते वाहनों से घटनाएं भी घटित हो गई है। स्लीमनाबाद को शहर की तरह सुविधाएं देने के लिए सपने तो दिखाए जा रहे है।जिसमे ग्राम पंचायत के द्वारा पानी का बिल, मकान के टैक्स वसूल तो किये जाने लगा, लेकिन आज भी समुचित विकास नही हो सका।

70 फीसदी से ज्यादा सामान मिल जाएगा स्थानीय स्तर पर-

साप्ताहिक हाट बाजार इन ग्रामीण लोगों की जरूरतें पूरा करने के लिए एक विकल्प बना हुआ है। इससे जहां लोगों को 70 फीसदी से अधिक दैनिक जीवनचर्या का सामान घर बैठे मिल जाता है।वहीं बाजार में फुटपाथ पर अपनी आजीविका के लिए पहुंचने वाले छोटे दुकानदारों को रोजगार भी उपलब्ध हो जाता है।

कौड़िया का साप्ताहिक बाजार हो रहा सफल-

तहसील की ग्राम पंचायत कौड़िया मैं गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है।हाट बाजार मे आसपास काफी दुकानदार स्वत: पहुंच जाते हैं। बाजार में हर तरह के सामान की उपलब्धता के कारण कौड़िया,धनवाही, धूरी, बंधी, भरदा व बड़खेड़ा तक के लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। हालांकि इस बाजार में जगह की कमी है। इसी तरह बहोरीबंद में बुधवार को सप्ताह के एक दिन बाजार हाट बाजार स्थल पर भरता है। इन क्षेत्रों के ग्रामीण बेहद जरूरी होने पर ही जिला मुख्यालय पहुंचते हैं।

 

इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद सीईओ

स्लीमनाबाद मैं साप्ताहिक हाट बाजार के लिए क्षेत्रवासियों से चर्चा की जाएगी।
ग्राम पंचायत के वार्डों के प्रतिनिधियों से भी मशविरा लिया जाएगा। बाजार की शुरुआत के साथ सुविधाओं के लिए प्रयास किया जाएगा।स्लीमनाबाद मैं हाट बाजार का निर्माण हो इसके लिए प्रस्ताव भी बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा।

 


इस ख़बर को शेयर करें