अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुकुल के बच्चों ने किया योग 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । देश भर के 24 राज्यों के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने योग किया । विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के योग आसन की शानदार प्रस्तुति दी जिसमे पदमासन , सिद्धासन , सर्वागासन, धनुरासन ,हलासन ,पादपश्चिमोत्तानासन,गोमुखआसन प्रमुख है ।इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि योग हमारी सनातन संस्कृति की परम्परा है । हमारे ऋषि , मुनि ओर संतों की देन है । मनुष्य को तन , मन, स्वस्थ रखने के लिए योग अति आवश्यक है । इस परम्परा को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व तक पहुँचाया इस वजह है। आज पूरा विश्व 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है। पूज्य बापूजी के देशभर में 550 आश्रम और सैकड़ों गुरुकुलों में प्रतिदिन साधक , भक्त और विद्यार्थी कई वर्षों से नियमित योग साधना करते ही हैं । गुरुकुल में योग का नियमित कालखंड होता हैं । गत वर्ष कोरोनाकाल में जब पूरा विश्व थम गया था ,आम लोगों का जीवन कष्टप्रद हो गया था ; हमारे किसी भी विद्यार्थी या साधक को कोरोना हुआ ही नहीं और इस दौरान वो सब आम जरूरतमंदों की सेवा करते रहे। यह सब योग , प्रणायाम और संयमित जीवन के कारण सम्भव हुआ। इसलिए मनुष्य को जीवन मे स्वस्थ , प्रसन्न और निरोगी रहना है तो प्रतिदिन योग आसान , प्रणायाम अवश्य करे । इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्रचार्या प्रिया सिंह , प्रबन्धक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पावर और समस्त शिक्षण स्टॉफ़ उपस्थित रहे ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें