तिमाही परीक्षा सिर पर नहीं हो रही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति,

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :  नए शिक्षा सत्र में विभागीय तैयारी को देखकर शिक्षा का स्तर इस बार सुधरने की उम्मीद थी, लेकिन आधा सत्र बीतने को है, तिमाही परीक्षा को चंद दिन शेष बचे है और स्कूलों में अब भी शिक्षक नहीं पहुंचे हैं। कुछ जगहों पर प्रमोशन की वजह से शिक्षक दूसरे स्कूलों में चले गए हैं, तो कुछ जगह प्रमोशन के बाद अभी तक शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं ली है।साथ ही वर्तमान मे अतिशेष शिक्षकों की भी प्रक्रिया चल रही है!इतना ही नहीं 60 प्रतिशत से अधिक अतिथि शिक्षकों की भी ज्वाइनिंग प्रक्रिया फिलहाल अटकी हैं। ऐसे में सुधरने की बजाय शिक्षा की स्थिति और बदहाल होती जा रही है। शिक्षकों के नहीं होने के कारण अभी तक अनेक स्कूलों में कुछ विषयों की पुस्तक भी बच्चों की नहीं खुली हैं। ऐसे में बहोरीबंद विकासखंड मे 25 हजार से अधिक बच्चों का भविष्य अधर में समझ आता हैं।दरअसल बहोरीबंद विकासखंड मे हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम में बहुत ज्यादा सही नहीं रहा था। ऐसे मे शैक्षणिक सत्र 2024-25 को सफल बनाने शिक्षा विभाग ने कमर कस ली थी। इसके बाद बकायदा दिन, सप्ताह, महीना वार टाइम टेबल भी बनाया गया था, लेकिन आधा सत्र बीतने के बाद भी यह कहां लागू हो रहा है, समझ नहीं आता है। कलेक्टर से लेकर डीइओ और डीपीसी भी इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

5 माह से शिक्षकों की कमी का कर रहे सामना

जिले में शिक्षा सत्र अप्रेल माह में ही शुरू हो गया था। तभी से विकासखंड भर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी गहराई हुई है। बच्चों के कठिन बिंदुओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। वह पिछले 5 माह से शिक्षकों की कमी का सामना कर रहे थे।बहोरीबंद विकासखंड के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक व माध्यमिक मे 18 हजार तो हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी मे करीब 8 हजार छात्र-छात्रा अध्ययनरत है। इन्हीं बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा विभाग चिंतित है। फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं होंगी, इसे देखते हुए कोर्स पूरा करना है!

कैलेंडर के हिसाब से नहीं हो रही पढ़ाई-

विकासखंड में शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से माहवार और इकाईवार पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। अप्रेल, मई, जून, जुलाई ओर अगस्त माह में 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी विषयों का 30 से 40 फीसदी पाठ्यक्रम पूर्ण हो जाना चाहिए था। लेकिन कठिन विषय जैसे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक और रसायन शास्त्र पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं के कई बिंदुओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब अतिथि भर्ती होने के बाद उम्मीद है कि कुछ सुधार होगा।विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहोरीबंद से मिली जानकारी के मुताबिक 400 से 450 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति विकासखंड भर मे होनी है!
उसमें गत शिक्षा सत्र के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति लोक शिक्षण संचानालय के जारी आदेशो के तहत ऑनलाइन हो रही है वो भी पूर्ण नहीं हुई है!साथ ही नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हुई!इस तरह आंकड़ों को देखें तो 60 प्रतिशत अतिथियों की ज्वाइनिंग अभी तक नहीं हो सकी है। कुछ आवेदनों को निरस्त भी कर दिया गया है।

इनका कहना है -अशोक झारिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बहोरीबंद

पूरा ध्यान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर दे रहे हैं।कुछ स्कूलों मे गत शिक्षा सत्र मे कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने पदभार संभाल लिया है और उनसे कहा है कि वह विषयवार पाठ्यक्रम को गंभीरता से लेकर पढ़ाएं।
नए अतिथि शिक्षकों की जरूर नियुक्तियां अभी नहीं है!जिस कारण शिक्षा व्यवस्था जरूर प्रभावित हो रही है!
फिर भी जो शिक्षक स्टॉफ है उसी से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का कार्य कर रहे है ताकि समय से सभी कोर्स पूरे हो सके!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें