ग्राम पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर सरकार को देंगे स्मरण पत्र,हाकिम सिंह यादव

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल :आजाद पंचायत सचिव कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम सिंह यादव ने जानकारी दी है कि प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव सरकार कि घोषणा को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों और बरिष्ठ अधिकारियों को निम्न मांगों को लेकर ञापन कि कार्ययोजना तैयार कर रहा है।

क्या है मांगे ?

मांगों में पहला वित्तीय मांग विभाग में संविलियन, 23000 पंचायत सचिवों की अंतिम इच्छा विभाग में संविलियन की है जिसमें सरकार पर कोई अलग से वित्तीय भार नहीं आना है। स्थानीय निकाय के लगभग ढाई लाख अध्यापकों का संविलियन किया जा चुका है उसी तर्ज पर ग्राम पंचायत सचिवों का भी विभाग में संविलियन करने की कृपा करें जी ” !
समय वेतनमान की विस्तृत दिशा निर्देश

विभाग द्वारा पंचायत सचिवों को समय वेतनमान का लाभ स्वीकृत किया गया है लेकिन विस्तृत दिशा निर्देश जारी न होने के उपरोक्त लाभ से वंचित हैं।

विशेष यात्रा भत्ता₹2500 प्रतिमाह 

पंचायत सचिव प्रतिदिन निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु सतत भ्रमण पर रहते हैं ऐसी स्थिति में विशेष यात्रा भत्ता 250 के स्थान पर ₹2500 प्रतिमाह करने की कृपा करें।

ग्रह भाड़ा भत्ता

माननीय पंचायत सचिव गृह ग्राम पंचायत से अन्य जनपद की ग्राम पंचायत में पदस्थ होकर मकान किराए से लेकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं कृपा कर शासकीय कर्मचारियों की भांति गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने के निर्देश देने की कृपा करें।

वेतन ग्लोबल बजट से भुगतान

विभाग द्वारा 1 तारीख को वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त को निर्देशित किया गया लेकिन गोंण खनिज में समय सीमा में आवंटन प्राप्त न होने से अभी भी तीन-तीन माह में वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है कृपया शासकीय कर्मचारी की तरह ग्लोबल बजट से वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें।

सेवानिवृत्ति पर एकमुस्त 10 लाख*

ग्राम पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त 3.00 लाख के स्थान पर 10 लाख रुपया की जाने की कृपा करें जी।

पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का प्रावधान

पंचायत सचिव जिस पद से भर्ती हुए हैं उसी पद पर से रिटायर हो रहे हैं कृपया पंचायत सचिवों को पदोन्नति /क्रमोन्नति का प्रावधान करने की कृपा करें जी।

दुघर्टना बीमा

ग्राम पंचायत सचिवों को 5.00 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ स्वीकृत करने की कृपा करें जी” !

अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह सहायता वापसी

माननीय वर्तमान में पिछड़ा वर्ग के पद रिक्त न होने के कारण पिछड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है कृपया कर जो सामान्य वर्ग के पद रिक्त हैं उन पर पिछड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को नियुक्तियां देने की कृपा करें। एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के उपरांत अनुग्रह सहायता डेढ़ लाख रुपया जो वापस ली जाती है उसको कृपा कर मानवीय आधार पर वापस न नाली जावे।

*अवकाश संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48

दिनांक 19 फरवरी 2024 का अंतिम प्रकाशन*-माननीय 19 फरवरी 2024 को सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के समान अवकाश का लाभ पंचायत सचिव को दिए जाने संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48 का अंतिम प्रकाशन करवाने का कष्ट करें।

आयुष्मान कार्ड

माननीय आयुष्मान पोर्टल पर पंचायत सचिवों के आयुष्मानकार्ड बनाए जाने हेतु आप्शन उपलब्ध करवाने की कृपा करें कृपा कर उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक निर्देश देने की मांग कि ।

 


इस ख़बर को शेयर करें