
ज्वेलर्स को चूना लगाकर महिला फरार,यहां घर से सोने चांदी के जेवर चोरी
जबलपुर : थाना लार्डगंज क्षेत्र में नकली सोने की अंगूठी की जगह असली सोने की अंगूठी लेकर महिला ने ज्वेलर्स को चूना लगाया और फरार हो गई ,वहीं दूसरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक सोनी के घर से सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए,पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
पहला मामला
पहला मामला थाना लाडर्गंज का है जहां पर दिनाॅक 31-5-25 को प्रभात जैन उम्र 50 वषर् निवासी अग्रवाल कालोनी जैन मंदिर के सामने स्नेहनगर मदनमहल ने रिपोटर् रिपोटर् दजर् करायी कि उसकी वधर्मान ज्वेलसर् के नाम से मालवीय चैक के सामने ज्वेलरी का शोरूम है दिनांक 23.05.25 को शाम 06.30 से 08.30 बजे के बीच एक महिला सोने की अंगूठी खरीदने आयी जिसे दुकान की महिला कमर्चारी सपना यादव द्वारा सोने की अंगूठियां दिखायी गयी सोने की अंगूठी देखने की बाद उक्त महिला दिखायी गयी सोने की अंगूठी पसंद न आने का कहकर दुकान से बाहर चली गयी । उक्त महिला के जाने के बाद दुकान बंद होने के समय जो ट्रे स्टाक बक्स को बंद करकर रख दिया। दिनांक 30.05.25 को एक ग्राहक सोने की उसे संदेह हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो पता चला कि दिनांक 23.05.25 को आयी महिला द्वारा स्टाक बक्स मे लगी हुयी असली सोने की अंगूठी निकालकर अपने हाथ में पहने हुयी टेग लगी नकली अंगूठी को रख दिया । उक्त महिला द्वारा धोखाद़ड़ी करते हुये 6.70 मिली ग्राम (91.6 हल माकर् ) की कीमती करीबन 65,000 रुपये की ले गयी है रिपोटर् पर अज्ञात महिला के विरूद्ध धारा 318(4)बीएनएस का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दूसरा मामला
दूसरा मामला थाना पाटन का है पुलिस के अनुसार में दिनाॅक 31-5-25 की रात्रि अमित सोनी उम्र 40 वषर् निवासी थापक वाडर् पाटन ने रिपोटर् दहर् करायी वह सोने चंादी खरीदने बेचने का व्यापार करता है। दिनाॅक 132-3-25 को उसने अपनी पत्नि, बहु, एवं माॅ के सोने के जेवर एक हरे रंग के नायलाॅन के थैले के अंदर रखकर घर के बीच वाले कमरे के दीवान की ड्राज मे सुरक्षित रख दिया था। दिनाॅक 31-5-25 को शाम 4 बजे दीवान का ड्राज खेाला तो उसमे जेवरो का थैला नही था, घर मे पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर थैला जिसमे सोने के जेवर थे चुरा ले गया है। जेवरो की लिस्ट प्रथक से पेश करूंगा।वहीं रिपोटर् पर धारा 331, 305 बीएनएस का अपराध ंपजीद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।