धनगवा के जंगल में जमा था जुआफड़ ,13 जुआड़ी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस ने जुआफड़ में कार्यवाही करते हुए 13 जुआड़ियों को गिरफ्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से संचालित सट्टा, जुआ, शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला जबलपुर सूर्यकान्त शर्मा तथा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा  पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना सिहोरा मे अवैध रूप से संचालित सट्टा, जुआ,शराब पर अंकुश लगाने हेतु टीम का गठन किया गया ।

जंगल मे जमा था जुआफड़ 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को कस्बा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम धनगवां ब्रिज के पास लगे हुए जंगल कटनी बार्डर के पास में कुछ लोग तास के पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मूखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही दौरान उपरोक्त जुआड़ियान तास पत्तो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिनके पास एवं फड़ से 47520/- रूपये व 52 तास के पत्ते तथा घटना स्थल के पास उक्त जुआडियान की 08 मोटर साईकिले जप्त की गई है।

ये जुआड़ी गिरफ्तार 

वहीँ गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों में
(1) अभिषेक पांडे पिता भूरेलाल पांडे उम्र 24 साल निवासी ग्राम धनगवां थाना सिहोरा
(2) अशोक पांडे पिता मदन गोपाल पांडे उम्र 45 साल निवासी ग्राम धनगवां थाना सिहोरा
(3) अवध पटेल पिता गुलाब पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम निमास थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी
(4) मधुर पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम मोहला थाना सिहोरा
(5) लखनलाल गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता उम्र 54 साल निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी
(6) वसीम राईन पिता मो. रफीक राईन उम्र 41 साल निवासी नया मोहल्ला सिहोरा थाना सिहोरा
(7) रामलाल बर्मन पिता रामदास बर्मन उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी
(8) श्याम सुंदर प्यासी पिता विजय कुमार प्यासी उम्र 44 साल निवासी ग्राम पहरूआ थाना सिहोरा
(9) सुनील लुनिया पिता अयोध्या प्रसाद लुनिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम छपरा थाना स्लीमनाबाद
(10) कमलेश चक्रवर्ती पिता सुमेरा चक्रवर्ती उम्र 23 साल निवासी ग्राम पड़वार थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी
) आबिद रजा पिता मो. रजा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 18 खितौला थाना खितौला जिला जबलपुर
(12) राहुल दुबे पिता महेश दुबे उम्र 38 साल निवासी ग्राम निमास थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी
(13) अनिल मनिया पिता झुन्नीलाल मनियार उम्र 32 साल निवासी पथराड़ी पिपरिया थाना बहोरीबंद

उल्लेखनीय भूमिका 

कार्यवाही के दौरान थाना सिहोरा के निरीक्षक विपिन सिंह, उपनिरीक्षक,उपनिरी.एन.एल. रजक, प्र. आर. ओमप्रकाश दुबे, आर गणेश्वर सिंह, आर. रविन्द्र सिंह, आर. संजीत मेश्राम, आर. परमजीत यादव, आर. राहुल पटेल, आर. सुमित सक्तेल, आर. हेमन्त शर्मा, आर.संतकुमार मरकाम, सैनिक नजीम की सराहनीय भूमिका रही ।

 


इस ख़बर को शेयर करें