हर कदम में धोखाधड़ी :पति के ईलाज के लिए पैसे निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए 80 हजार रुपये
जबलपुर : जबलपुर कहने को तो संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है लेकिन संस्कारधानी से संस्कार खत्म हो गए हैं, हलाकि ये सिर्फ यहाँ की हालत बस नही है हर जगह कोई न कोई ठग बैठा बस उसे मौका मिले और वो ठगकर चला जाये ।धोखाधड़ी का ताजा मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर बीमार पति के इलाज के लिए एटीएम से पैसे निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर एक ठग ने 80 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया।
ये है पूरा मामला
मामला जबलपुर के थाना विजय नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 19-12-24 को श्रीमती कुसुम सिंह़ उम्र 50 वषर् निवासी बाबा बफार्नी ग्रीन सिटी के पास लखेरा मोहल्ला जिला कटनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके पति नरेन्द्र सिंह राज गोंड़ पुरातत्व विभाग में भवरताल गाडर्न के पास चैकीदारी करते हैं तीन चार महिने से पति की तबियत खराब है चलने फिरने में असमथर् हैं पति का बैंक खाता एसबीआई बैंक के तुलराम चैाक ब्रंाच में है उसके पति के इलाज हेतु पैसेां की आवश्यकता थी। दिनंाक 17-12-24 को वह अपने पति को कृष्ण कुमार के आटो में बैठाकर दोपहर लगभग 3-30 बजे एसबीआई चैाक विजयनगर के एटीएम पहुॅची एवं पैसे निकालने का प्रयास किया पर पैसे नहीं निकले तो एटीएम में अंदर मौजूद एक लड़के ने उसका एटीएम ले लिया और उससे बातें करने लगा कुछ देर बाद एटीएम वापस किया और चला गया, वह आटो में पति के पास वापस आयी पति को बताया फिर आटो में बैठकर हम लोग मदनमहल एटीएम पहॅुचे वहाॅ भी पैसे नही निकले इतने में आटो वाला कृष्ण कुमार पास में आया जिसने एटीएम देखा और बताया कि यह आपका एटीएम काडर् नहीं है उसके बाद पति का मोबाइल देखा तो कुल चार बार में 40 हजार रूपये निकलने का मैसेज दिखाई दिये तब बैंक में जाकर बैंक वालों को जानकारी दी फामर् भरकर टोल फ्री नम्बर पर फोन लगाकर एटीएम बंद कराया दिनंाक 18-12-24 को वह साहिल के साथ बैंक में पासबुक में इंट्री कराने गयी तो पता चला कि उसके पति के खाते से 41 हजार रूपये और निकल गये । पति के खाते में कुल 81 हजार 713 रूपये थे जिसमें अब सिफर् 713 रूपये बचे हैं ।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं दिनंाक 17-12-24 केा एसबीआई चैक वाले एटीएम के अंदर जो व्यक्ति मिला था उक्त व्यक्ति के द्वारा उसका एटीएम बदलकर उसके पति के खाते से कुल 80 हजार रूपये निकाल लिये गये है। पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।