अवैध उत्‍खनन में लिप्‍त चार हाईवा व एक जेसीबी मशीन जब्‍त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, रिंग रोड बनाने वाली कंपनी आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शहपुरा के ग्राम खैरी में अवैध उत्‍खनन कार्य में लिप्‍त चार हाईवा एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्‍त किया गया है।एसडीएम शहपुरा नदीमा शीरी ने बताया कि जब्‍त किये गये चारो हाईवा को भेड़ाघाट थाने के सुपुर्द कर दिया गया है जबकि जब्‍दशुदा जेसीबी मशीन को ग्राम कोटवार को सौंपा गया है।


इस ख़बर को शेयर करें