जयंती पर याद आये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

इस ख़बर को शेयर करें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. इस मौके पर देश उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी की कई दिग्गज नेता उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर नमन करने पहुंचे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी है.

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

विराट योगदान को हमेशा याद रखेंगे: गृह मंत्री

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा सोशल मीडिया पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं. अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी. जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया. उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें