मछली चोर गिरफ्तार,डेम से मछली चुराकर ले जा रहे थे बेचने,105 किलो मछली, एक्टीवा सहित 1 मोटर सायकिल जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

जबलपुर :पुलिस ने मछली चुराते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए मछली चोरों के कब्जे से चुराई हुई 105 किलो मछली, एक्टीवा एवं 1 मोटर सायकिल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

बरगी डेम से चुरा रहे थे मछली 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मामला बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला चैकी गौर में आज दिनंाक 26-8-24 को वरिष्ठ सहायक मत्स्य महासंघ सहकारी मयार्दित बरगी नगर बरगी जलाश्य के वरिष्ठ क्षेत्रीय सहायक कुमारी दिव्या केरकेट्टा ने लिखित शिकायत की कि बरगी डेम जलाश्य मे मछली मारना बंद है।
मछली चुराकर जबलपुर जा रहे थे आरोपी 
वहीं सोमवार की सुवह लगभग 9-30 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एस 8779 के चालक द्वारा बगरी डेम से मछली चोरी कर जबलपुर तरफ ले जाया जा रहा हैं सूचना पर मुखबिर अपने कमर्चारियों का साथ मौके पर रवाना हुये साथ ही बरगी डेम तरफ से एक्टिवा का पीछा करते हुये आ रहे हैं सुवह वह लगभग 10-30 जबे चैकी गौर क्षेत्र अन्तगर्त एक्टिवा को सिलुआ चैराहे पर रोककर पकड़ा एक्टिवा एमपी 20 एस एस 8779 चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुस्ताक अहमद उम्र 45 वषर् निवासी रद्दी चैकी हनुमानताल बताया जो अपनी एक्टिवा के आगे साईड हेंडिल के नीचे बैग में चहेल मछली भरकर रखा मिला पूछताछ करने पर बताया कि बरगी डैम से मछली चोरी कर जबलपुर ले जाकर बेचना बताया आरोपी से एक्टिवा एवं चेहल मछली वजनी लगभग  70 किलो जप्त की गयी।
आरोपियों पर मामला दर्ज 

वहीं उक्त आरोप द्वारा मछली चोरी कर एक्टिवा में परिवहन करते पकड़ा गया। लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यहाँ भी मछली चोर गिरफ्तार
वहीँ  इसी प्रकार दोपहर लगभग 12 बजे पड़रिया फरेस्ट आफिस के पास विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एल 9881 के में सवार 2 लोगों को पकडा, नाम पता पूछने पर मोटर सायकल एमपी 20 एम एल 9881 में सवार दोनों ने अपना नाम अभिषेक शमार् उम्र 38 वषर् तथा दिनेश सिंह उम्र 32 वषर् दोनों निवासी न्यू कंचनपुर गांधीनगर अधारताल बताये जो मोटर सायकल के बीच थैले में कत्तला रोहू मछली लिये मिले, पूछताछ करने पर बरगी डेम से मछली चोरी कर जबलपुर ले जाकर स्वीकार किये दोनों के कब्जे से  मोटर सायकल एवं  35 किलो मछली जप्त की गयी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज 
वहीं आरोपियों द्वारा मछली चोरी कर मोटर सायकिल में परिवहन करना पाये जाने पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें