आगजनी की घटनाओं मैं समय रहते पाया जा सकेगा नियंत्रण

इस ख़बर को शेयर करें

 

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू का कटाई_मिसाई कार्य शुरू हो चुका है।इस दौरान आगजनी के घटनाओं से किसानों की चार माह की मेहनत बेकार न जाए,कोई आगजनी की घटनाएं घटित न हो पाए इसके लिए स्लीमनाबाद को फायर ब्रिगेड की उपलब्धता हुई है।जो स्लीमनाबाद से बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा विकासखंड के लिए उपलब्ध रहेगा।इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्लीमनाबाद मैं फायर ब्रिगेड की उपलब्धता कराने आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को आदेशित किया है।जिससे संभावना जताई जा रही है कि आगामी एक दो दिनों मै फायर ब्रिगेड स्लीमनाबाद थाना मैं पहुंच जाएगा।ग्रीष्मकालीन समय मैं फायर ब्रिगेड का ठहराव स्लीमनाबाद थाना मैं रहेगा।
गौरतलब है कि आगजनी की घटनाएं होने से किसानों की चार माह की मेहनत बेकार चली जाती थी।जिससे अन्नदाता परेशान होते थे।बहोरीबंद विकासखंड के 192 गांवो मैं आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने जिला मुख्यालय कटनी से दमकल वाहन आता है।दमकल वाहन जब तक पहुंचता फसल जलकर खाक हो जाती थी।इस वर्ष भी कुछ ही स्थानों पर आगजनी के घटनाएं घटित हुई।जिसके बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के नियम 34 मैं प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए स्लीमनाबाद , ढीमरखेड़ा व बहोरीबंद के लिए थाना स्लीमनाबाद मैं डीजल की पर्याप्त उपलब्धता कराने आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को आदेशित किया।


इस ख़बर को शेयर करें