प्रभारी की मनमर्जी से कुसनेर पिपरिया खरीदी केंद्र में किसान परेसान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: धान की सरकारी खरीद सुरु तो हो गई लेकिन खरीदी प्रभारी द्वारा नियमो को ठेंगा दिखाते हुए मनमर्जी से धान की खरीदी की जा रही है। मामला पनागर तहसील के बड़खेरा- बड़खेरी खरीदी केंद्र का है जहां पर कुसनेर पिपरिया की खरीदी चल रही है,यहां पर धान के कुछ ऐसे भी ढेरो की तौल की जा रही है ,जिनकी क्वालटी सही नहीं है न ही इनको साफ किया गया है ,चर्चा तो यह है की यदि आपकी धान अच्छी भी हो तो भी यदि आपने कमशीन न दिया तो धान फेल कर दी जाती है।

कहीँ रद्दी तो कहीँ अच्छे माल की तौल के साथ 50 रुपये कमीशन लिए जाने की चर्चा 

नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने बताया की बड़खेरा बड़खेरी में स्तिथ वेयर हाउस में हो रही धान की सरकारी खरीदी के हाल बेहाल हैं , खरीदी केंद्र में किसानों के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही छाया की,पर किवंटल किसानों की कट्टी का बजन 41 किलो 200 ग्राम लिया जा रहा है, मतलब किवंटल में 2 किलो 400 ग्राम अब यदि कट्टी का बजन घटाया भी जाये तो भी किसानों से पर किंवटल 1 किलो 400 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा है, सूत्रों की मानें तो इसके बाद 50 रुपये तक नगद कमीशन अलग से लिया जा रहा है, हलाकि इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को होते हुए केंद्र प्रभारी पर मेहरबान है।जबकी जबलपुर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार और एसडीएम को समय -समय पर खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा समय पर निरीक्षण न करने का ही नतीजा है की इस खरीदी केंद्र के हाल बेहाल हैं।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें