किसानों की धान का करा लिया फर्जी रजिस्ट्रेशन,सिहोरा एसडीएम और पुलिस से की कार्यवाही की मांग 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :किसान जब धान की कटाई करवाकर पंजीयन करवाने के लिए पंजीयन केंद्र पहुँचे तो उनकी धान का पंजीयन पहले से ही किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर था,अब ऐसे में किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं, पीड़ित किसानों ने सिहोरा एसडीएम और सिहोरा थाना में लिखित शिकायत देते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फर्जी रूप से जो रजिस्ट्रेशन हुए उनकी जांच करते हुए उन्हें निरस्त करने की मांग की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है पूरा मामला

मामला मझोली तहसील का है जहां पर  खम्हरिया ग्राम में  प.ह.न.63 के किसान शकुन बार्ड, विनोद , नीरज कुमार, किशनलाल रामजी ,संतोस काछी , दयाराराम,सुनील कुमार,दशरथ सहित अन्य किसानों ने आज सोमवार के दिन सिहोरा एसडीएम  और  सिहोरा पुलिस को  लिखित शिकायत देते हुए बताया की  ग्राम खम्हरिया प.ह.न. 63 रा.नि.म.पौंडा तहसील मझौली जिला जबलपुर में  कृषि भूमि की उपज धान विक्रय का रजिस्ट्रेशन  दुर्गेश्वरी राजपूत पति राहुल राजपूत राहुल राजपूत पिता रामप्रकाश राजपूत निवासी ग्राम (रिवझा) ने अपना पता गलत पता खम्हरिया तहसील मझौली जिला जबलपुर बैंक खाता न.- 3241041791 है, और पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी संस्था पिपरिया कला पंजीयन केंद्र में कराया गया है। क्र.01 –का किसान कोड 232334000214 है क्र.02, किसान कोड 232334000218 है | क्र.03किसान कोड -225333000078 एवं क्र.04 किसान कोड – 232331800328 है और रूद्र राजपूत की उम्र वर्तमान में लगभग 14 वर्ष है इनके द्वारा दिनांक 20/10/2023 को बिना किसी जानकारी के बिना सिकमीनामा के दिनांक 20/10/2023 को लगभग 34 व्यक्तियों की कृषि भूमि के खातेदारो के रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर फर्जी तौर पर करा लिया गया। इस रजिस्ट्रेशन का पता किसानों को जब चला जब किसानों ने मोबाईल में अपने खसरे चेक किये तब तक  खसरो का रजिस्ट्रेशन हो चुका था ,पीड़ित किसानों ने अनावेदकगणों के विरुद्ध जाँच कर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए उनके रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें