जबलपुर के सिहोरा में खरीदी केंद्र बढ़ाने की मांग,मझौली में फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे किसान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लंबे इंतजार के बाद धान की सरकारी खरीद तो चालू हो गई है, लेकिन कुछ जगहों पर खरीदी केंद्र की पर्याप्त संख्या न होने से किसान परेसान है,तो कहीँ किसानों की धान का फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है।

केंद्र बढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

विलंब से प्रारंभ हुए धान उपार्जन एवं मौसम की बेरुखी ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल ने सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र सिंह को किसाने की समस्या से अवगत कराते हुए धान उपार्जन को पटरी पर लाने शीघ्र नए केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की है।विदित हो खरीफ फसल धान के उर्पाजन वर्ष 2023-24, हेतु शासन के द्वारा जो धान उर्पाजन केन्द्र बनाए गए है, उनमें प्रांगण की समस्या आ रही है, क्योंकि बीच में अकारण वर्षा होने से धान में नमी हो गयी है, तथा फैलाने / सुखाने की समस्या खड़ी हो रही है, ऐसी स्थिति में कृषको के हितों को देखते हुए शीघ्र ही नये केन्द्र (प्रांगण्ड) सुनिश्चित किये जावे, जिससे कृषकों की समस्या का निराकरण हो सके।

मझौली में फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायत लेकर अधिकारियों से मिले किसान 

मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम रिवझा प.ह.न 60 प.ह.न. 63 प.ह.न. 64 के कषको की कृषि भूमि की धान का फर्जी विकय का रजिस्टेशन करा धोखाधडी करने की शिकायत किसानों ने की है। ग्राम रिवझा खरम्हरिया प.ह.न. 60 तहसील मझौली निवासी किसान माखन सिंह सुरेश सिंह इंद्र सिंह रामनरेश तिवारी लक्ष्मी बर्मन आदि ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनकी कृषि भूमि की उपज धान विकय का रजिस्टेशन 18 दिसम्वर को बिना किसी जानकारी एंव सिकमीनामा के लगभग 34 व्यक्तियो की कृषि भूमि के खातेदारों के रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर फर्जी तौर पर करा लिया है। इस रजिस्ट्रेशन का पता हमें जब चला कि मोबाईल में अपने खसरे चेक करने में देखा गया कि इन खसरो का रजिस्टेशन हो चुका है। अतः रजिस्ट्रेशन की जाँच कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने वालों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें