जबलपुर के सिहोरा में खरीदी केंद्र बढ़ाने की मांग,मझौली में फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे किसान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लंबे इंतजार के बाद धान की सरकारी खरीद तो चालू हो गई है, लेकिन कुछ जगहों पर खरीदी केंद्र की पर्याप्त संख्या न होने से किसान परेसान है,तो कहीँ किसानों की धान का फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

केंद्र बढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

विलंब से प्रारंभ हुए धान उपार्जन एवं मौसम की बेरुखी ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल ने सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र सिंह को किसाने की समस्या से अवगत कराते हुए धान उपार्जन को पटरी पर लाने शीघ्र नए केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की है।विदित हो खरीफ फसल धान के उर्पाजन वर्ष 2023-24, हेतु शासन के द्वारा जो धान उर्पाजन केन्द्र बनाए गए है, उनमें प्रांगण की समस्या आ रही है, क्योंकि बीच में अकारण वर्षा होने से धान में नमी हो गयी है, तथा फैलाने / सुखाने की समस्या खड़ी हो रही है, ऐसी स्थिति में कृषको के हितों को देखते हुए शीघ्र ही नये केन्द्र (प्रांगण्ड) सुनिश्चित किये जावे, जिससे कृषकों की समस्या का निराकरण हो सके।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मझौली में फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायत लेकर अधिकारियों से मिले किसान 

मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम रिवझा प.ह.न 60 प.ह.न. 63 प.ह.न. 64 के कषको की कृषि भूमि की धान का फर्जी विकय का रजिस्टेशन करा धोखाधडी करने की शिकायत किसानों ने की है। ग्राम रिवझा खरम्हरिया प.ह.न. 60 तहसील मझौली निवासी किसान माखन सिंह सुरेश सिंह इंद्र सिंह रामनरेश तिवारी लक्ष्मी बर्मन आदि ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनकी कृषि भूमि की उपज धान विकय का रजिस्टेशन 18 दिसम्वर को बिना किसी जानकारी एंव सिकमीनामा के लगभग 34 व्यक्तियो की कृषि भूमि के खातेदारों के रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर फर्जी तौर पर करा लिया है। इस रजिस्ट्रेशन का पता हमें जब चला कि मोबाईल में अपने खसरे चेक करने में देखा गया कि इन खसरो का रजिस्टेशन हो चुका है। अतः रजिस्ट्रेशन की जाँच कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने वालों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है ।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें