किसान के बैंक खाते से एक लाख गायब,एंट्री करवाई तो उड़ गए होश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:एक किसान बैंक गया और अपने खाते की जब एंट्री करवाई तो उसके होश उड़ गए ,किसान के खाते से एक लाख रुपये गायब थे.पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

क्या है पूरा मामला ?

मामला कुंडम थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में दिनंाक 19-1-24 की दोपहर लगभग 3-15 बजे अरविन्द सिंह माकोर् उम्र 42 वषर् निवासी ग्राम सान्धी ने रिपोटर् दजर् कराई कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा चैरई मे उसका खाता है । अनाज गल्ला को बेच कर पैसा अपने खाते मे थोडे-थोडे कर जमा किए थे उसके खाते मे एक लाख चालिस हजार आठ सौ रुपए (1 लाख 40 हजार 800 रूपये ) लगभग थे दिनांक 10-07-2023 को अपने लडके आशीष सिंह माकार्े के साथ चैरई भारतीय स्टेट बैंक के खाते मे रुपया जमा करने के लिए गया था, बैंक पहुंचकर दस हजार रुपए जमा किया,फिर चेक करवाए तो बैंक के कम्पयूटर वाले ने चेक करके चालिस हजार आठ सौ दो रुपए एकाउंट में होना बताया, उसके खाते मे एक लाख रुपये कम बताए फिर उसने तुरन्त बैंक मे जानकारी के लिए आवेदन देकर पासबुक के खाते का स्टेटमेन्ट निकलवाया जिसमे उसके पैसे दिनांक 3-03-2023 को एक लाख रुपए निकाला गया है उसके बेटे ने उसके मोबाइल के मैसेज चेक किया तो मोबाइल मे दिनांक 03 माचर् को 08-57 पर यी फैव एडेड 405901501874 /पबपब0004059 मेसेज लिखा हुआ आया था उसने उस समय इस मैसेज को नही देख पाया था उसके बैंक एकाउण्ट से आईसीआईसी आई बैंक के अकाउंट नम्बर के खाता धारक व्दारा उसे बिना फोन किए एंव ओटीपी मांगे उसके खाते से आनलाइन एक लाख रुपये निकाल कर उसके साथ धोखाधडी की गयी है ।पुलिस ने किसान की रिपोटर् पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें