18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के मतदाता सूची मे नाम करें दर्ज
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का एकजाई प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन जारी किया गया था!जिसमें 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है!
16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को विशेष कैंप भी आयोजित किए जायेंगे।इसलिए जिन युवा मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 भरकर बीएलओ को देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता जिन्हें अपना नाम मतदाता सूची से हटवाना है ऐसे मतदाताओं के नाम फार्म-7 भरकर हटाये जा सकते हैं। इसी अनुक्रम में फोटो निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8. भरकर बीएलओ को देकर अशुद्ध प्रविष्टियों का सुधार किया जा सकेगा!उक्त बातें एसडीएम राकेश चौरसिया ने बुधवार को जनपद सभागार मे आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो व बीएलओ की बैठक मे कही!
अधिक से अधिक पात्र लोगों के जोड़े नाम-
एसडीएम राकेश चौरसिया ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची मे जुड़वाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वर्तमान मे चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत- प्रतिशत पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची मे शामिल करने का काम करें!साथ ही हायरसेकेण्डरी स्कूल व कॉलेजो के प्राचार्यो को निर्देशित किया कि आप सभी स्कूल व महाविद्यालय स्तर परजिन विद्यार्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति मे 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनके नाम मतदाता सूची मे जुड़वाये!
इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया, बीआरसी प्रशांत मिश्रा सहित बीएलओ व हायर सेकेण्डरी व महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे!