बांस-बल्ली के सहारे हो रही है बिजली आपूर्ति,मौत बनकर झूल रहे बिजली के तार
जबलपुर /सिहोरा:नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नई बसाहट वाली कॉलोनियों में बांस बल्ली के सहारे लोग अपना आशियाना रोशन करने मजबूर हैं। जो किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. स्थिति इतनी भयावह है कि लोग जान जोखिम में डालकर आना-जाना करते हैं. पिछले 10 सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है. लेकिन इस ओर अब तक किसी ने कोई पहल नहीं कर रहा है.
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
*बांस-बल्ली से हो रही है बिजली आपूर्ती*
आपको बताये कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पालीवाल कॉलोनी चर्च कॉलोनी जेल रोड सहित अन्य कॉलोनी में कई ऐसे इलाके है. जहां मुख्य सड़क तक तो बिजली के खम्बे से बिजली आपूर्ति की गई है. लेकिन मुख्य सड़क से बस्ती की ओर बढ़ा जाए, तो स्थिति दयनीय है. बांस बल्ली के सहारे लोगों के घर तक बिजली का कनेक्शन गया हुआ है. जरा सी आंधी और तूफान से पूरे क्षेत्र में अंधकार हो जाता है. कई जगहों पर तार कटे हैं, जो कभी भी इंसान से लेकर मवेशियों को अपनी चपेट में ले सकता है.
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
*मौत बनकर झूल रहा है बिजली का तार*
स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान भरोसे सैकड़ों परिवार को छोड़ दिया गया है. सभी जान जोखिम में डालकर यहां रह रहे हैं. आने-जाने वाले रास्ते में तार मौत बनकर झूल रहा है. लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं. झूलते हुए तार में 10 जगह जॉइंट है, जो किसी के शरीर पर अगर सट जाए, तो व्यक्ति करंट की चपेट में आकर मर सकता है. कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग के चक्कर लगाए, जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगाई, लेकिन पिछले किसी ने कोई समाधान नहीं कराया।
*क्या है नियम ?
जानकारों के अनुसार खंभे से 40 मीटर दूर तक ही बिजली कनेक्शन दिया जा सकता है। लेकिन नगर की नई कालोनियों में 500-500 मीटर दूर खेतों में स्थित घरों को भी अस्थाई कनेक्शन दे दिया गया। अस्थाई कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद खंभे न लगने के कारण लोग बांस-बल्लियों के सहारे तार खींचकर घरों तक ले गए हैं। हाल ये है कि तार जर्जर होकर लटक गए हैं। लोगों को करंट लगने का डर सताता रहता है। बरसों से लगी बांस बल्लिया दीमक के करण क्षतिग्रस्त हो गई है।
*अधिक दाम देकर भी गुणवत्ता से वंचित
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जीवन भर की कमाई लगाकर स्वयं का आशियाना तो बना लिया लेकिन लाखों की लागत से बने आलीशान भवन को रोशन करने अस्थाई कनेक्शन के चलते उन्हें महंगे दामो पर बिजली खरीदने के बाद भी गुणवत्ता युक्त विद्युत प्राप्त नहीं हो पा रही है।
इनका कहना है,डेंजर जोन की जगह जांच करवा कर यदि लगेगा की वहाँ पर खतरा है तो कनेक्शन अलग कर दिए जायेंगे
संभागीय यंत्री एम पी बी सिहोरा,
अमित विश्वकर्मा
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।