विशेष नमाज अदा कर मनाया गया ईद का त्योहार

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :पवित्र रमजान के रोजे पूरे होने की खुशी में ईद का त्योहार मनाया जाता है,सिहोरा खितौला की सभी मस्जिद एवम ईद गाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई,नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ साथ रोजदारों एवम सभी के लिए अल्लाह से तरक्की ,कामयाबी एवम गुनाहों को बख्शने की आरजू की गई,नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी इसके पश्चात मुस्लिम धर्मालंबियों ने निकटवर्ती कब्रिस्तान जाकर जो इस दुनिया से चले गए है उनके लिए अल्लाह से दुआ की कि मरने वालों को जन्नत नसीब फरमाए,और उनके गुनाहों को माफ करने के लिए भी दुआ की गई, इस मौके पर मदीना मस्जिद आजाद चौक हाफिज ,जामा मस्जिद पठानी मोहल्ला नूरी मस्जिद बस स्टैण्ड ,,, नया मोहल्ला मस्जिद में सिहोरा ईदगाह में खितौला बाजार मस्जिद में,,,बस्ती मस्जिद में और खितौला ईद गाह में हाफिज साहबान द्वारा नमाज अदा करवाई गई,एवम ईद की मुबारक बाद पेश की गई,इस मौके पर पुलिस प्रशासन एवम नगरपालिका का अमला मौजूद रहा अन्य धर्मालंबियों ने भी ईद की मुबारक बाद देकर कौमी एकता की मिसाल पेश की,ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ


इस ख़बर को शेयर करें