साल 2025 में शनि और गुरु का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य निधिराज त्रिपाठी :ग्रहों की चाल और दशा में होने वाले बदलाव मनुष्य जीवन को प्रभावित करते हैं, विशेष रूप से गोचर। ऐसे में, आने वाले नए साल यानी कि वर्ष 2025 में कुछ बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करते हुए गोचर करने जा रहे हैं। इनमे साल 2025 का सबसे बड़ा और प्रमुख गोचर शनि ग्रह का होगा। शनि देव 29 मार्च 2025 को गुरु ग्रह की राशि मीन में प्रवेश करेंगे और इस प्रकार, कुछ राशियों पर साढ़े साती की शुरुआत होगी जबकि कुछ राशियों को यह शुभ-अशुभ परिणाम देंगे।
वहीं, शनि गोचर के बाद साल 2025 का दूसरा बड़ा गोचर गुरु ग्रह का होगा। देवताओं के गुरु कहे जाने वाले बृहस्पति देव मिथुन राशि में 15 मई 2025 को गोचर कर जाएंगे। ऐसे में, शुभ एवं मांगलिक ग्रहों के कारक कुछ जातकों के विवाह योग बनाएंगे और कुछ के रिश्ते की परीक्षा लेने का काम करेंगे। यह दोनों ग्रह ही आपके व्यापार, करियर समेत जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं में बदलाव लेकर आएंगे।