टनल खुदाई के दौरान खेतो मैं हो रहे बड़े_बड़े सिंक होल, गेंहू व दहलनी फसल हो रही खराब

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मैं 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल खुदाई का कार्य चल रहा है।जिससे डाउन स्ट्रीम का कार्य स्लीमनाबाद पहुंच गया है।जहां टीवीएम मशीन मैं खराबी आने के कारण कार्य रुका पड़ा हुआ है।लेकिन अप स्ट्रीम का कार्य कंचनपुर पहुंचने वाला है।अप स्ट्रीम की ओर से हो रही टनल खुदाई से इन दिनों खेतो मैं बड़े_बड़े सिंक होल हो रहे हैं।जिससे रबी सीजन की फसल नष्ट हो रही हैं।जिस जगह पर सिंक होल निर्मित होता है,वहा बहुत बड़े आकार का गड्ढा बन जाता है।जिससे खेतो मैं बोई गई गेंहू,चना की फसल खराब हो रही है।जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बुधवार की रात कृषक विनय दुबे व शेखर यादव की फसल लगी भूमि पर सिंक होल हो गया ।

किसानों ने कहा दिया जाये फसल नुकसान मुआवजा_

किसान विनय दुबे व शेखर यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि टनल खुदाई के दौरान सिंक होल होने से जमीन बड़े स्तर पर धंस रही है।जिससे जितने क्षेत्र मैं सिंक होल होता है उतने क्षेत्र की फसल भी नष्ट हो रही है।जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।किसानों का कहना है कि किसानों की भूमि से टनल खुदाई का कार्य किया जा रहा है।लेकिन नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा न तो भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया गया,न ही फसल नुकसान का मुआवजा दिया जा रहा है।जबकि खेती मैं किसानों की लागत लगी हुई है।सिंक होल होने के बाद हल्का पटवारी,तहसीलदार व नर्मदा घाटी विकास के अफसरों को जानकारी दी जा चुकी है।लेकिन फसल नुकसान का आंकलन करने कोई नही आ रहा है।जिससे किसानों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड जायेगा।क्योंकि फसल खराब होने से न तो लागत राशि मिल पाएगी न ही अतिरिक्त लाभ की राशि। ऐसे मैं किसानों की चार माह की मेहनत भी बेकार मैं चली जायेगी।इसलिए किसानों ने राजस्व व एनवीडीए के अफसरों से जल्द से जल्द फसल नुकसान का आंकलन कर मुआवजा राशि देने की मांग की गई है।

इनका कहना है_ संदीप ठाकुर तहसीलदार स्लीमनाबाद

स्लीमनाबाद के कंचनपुर मैं अप स्ट्रीम टनल खुदाई के दौरान खेतो मैं सिंक होल होने का मामला प्रकाश मैं आया है।हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर फसल नुकसान का आंकलन करवाया जायेगा।साथ ही जो नुकसान हुआ होगा शासन के नियमानुसार मुआवजा एनवीडीए से दिलवाया जायेगा।

इनका कहना है_ सहज श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री एनवीडीए

टनल खुदाई के दौरान सिंक होल होना आम बात है।हालांकि यदि कही कोई नुकसान होता है तो उसका मुआवजा दिया जाता है।कंचनपुर के पास खेतो मैं सिंक होल होने से किसानों की फसल खराब हुई है तो उसका आंकलन कराया जाएगा व किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें