बारिश का कहर,कहीँ बह गया नाला,तो कहीँ पानी से घिर गया गांव

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सावन के पहले सोमवार से जिले में हुई झमाझम बारिश ने कहीँ पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत प्रदान की तो कहीँ -कहीँ पर ये आफत की बारिश बन गई।वहीं हालत सिहोरा नगर की मझोली वायपास के भी कुछ ठीक नहीँ है सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद यहा पर सड़क पर इतना पानी भर गया सड़क पानी- पानी हो गई ।

बारिश में बह गया सूखा नाला

सिहोरा तहसील में लगभग दो साल पहले प्रतापपुर से घाट सिमरिया के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन लगभग 20 किलोमीटर इस सड़क के बीच आने वाले नाले और नदी में पुल नहीं बनाये गए थे हाल ही में कुछ महीने पूर्व प्रतापपुर से अगरिया मार्ग में स्थित सूखा नाला में ठेकेदार मुकेश विश्वकर्मा द्वारा पुल बनाने का काम सुरु किया गया था लेकिन पुल निर्माण की धीमी गति के कारण आज बरसात में ठेकेदार द्वारा बनाया गया साइड रोड़ पानी मे बह गया।अब ऐसे में अगरिया ,टिकरिया,घुघरी दुबियारा सहित दर्जनों ग्रामों का मझगवां से संपर्क टूट गया है।अब इसे ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में की गई लेटलतीफी समझा जाये या फिर पीएम सड़क योजना के ऑफिस में बैठे उन जिम्मेदार अधिकारियों को जिनके निर्देश और देखरेख में ठेकेदार पुल का निर्माण कर रहा है,

चौतरफा घिरा खिरहनी गांव मझगवां सिलोड़ी का संपर्क टूटा 

तो वहीँ सिहोरा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पँचायत खिरहनी कला का पुल पानी मे डूब जाने के कारण मझगवां से सिलोड़ी का सम्पर्क टूट गया है, तो वहीँ खिरहनी कला ग्राम पंचायत के खिरहनी खुर्द गांव को बरसाती पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है,ग्रामीणों की मानें अब खिरहनी खुर्द गांव का सिर्फ कटनी जिले के परसेल गांव का सम्पर्क रह गया है,उफान मारती नदी का पानी बड़ी तेजी से खिरहनी खुर्द गांव की तरफ जा रहा है, अब ऐसे में यदि नदी का जलस्तर और बढ़ा तो खिरहनी खुर्द गांव संकट में आ सकता है।

थोड़ी सी बरसात में सड़क बन जाती है नदी 

तो वहीँ सिहोरा के मझोली वायपास में मिशपा मिशन से लेकर मझोली वायपास के बीच आज हुई बरसात से सड़क में इतना पानी भर गया कि स्कूली बच्चों और यहां तक कि वाहनों को भी निकलने में बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ा हलाकि यहां पर काफी समय से ये समस्या है जिसका समाधान न तो वार्ड पार्षद कर रहे हैं न ही नगरपालिका ।आपको बता दें की सावन की पहली झड़ी ने ही नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से फेल कर दिया । मिस्पा मिशन रोड़ के जलमग्न होने के कारण छात्र छात्राओं को डेढ़ दो फुट बहते पानी से गुजरकर विद्यालय जाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च करके भदोहा तालाब के पानी की निकासी हेतु नाला तो बनाया लेकिन नगर पालिका की इंजिनिरिंग का खामियाजा नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है। लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।घरों में पानी के साथ कीड़े-मकोड़े और विषैले जीवजंतु भी घरों में घुस रहे है।


इस ख़बर को शेयर करें