नशे का सौदागर गुरन्दी में खड़ा होकर कर रहा था ग्राहक का इंजतार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:एक नशे के सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 58 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किए हैं, अब ऐसे में सवाल उठता है की आखिर ये नशीले इंजेक्शन आरोपी के पास कहा से आये और ये किन किन ग्राहकों को सप्लाई करने वाला था ?

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

गुरन्दी में खड़ा होकर कर रहा ग्राहक का इंजतार

मामला जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र का है पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज ओमती पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि पान बजार गुरन्दी के पास करन पात्रे खड़ा है ,जो नशा करने वालों को नशीली दवाई के इंजेक्शन बेच रहा है , मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस ने दबिश देते हुए पान बजार के पास गुरन्दी में खड़े करन पात्रे पकड़ते हुए  तलाशी ली तो करन पात्रे की शर्ट के अंदर एक प्लास्टिक की पन्नी रखी मिली पन्नी केा चैक करने पर PHENIRAMINE MALEATE INJECTION IP AVIL 10 ML 29 नग तथा BUPRENORPHINE INJECTION IP LEEGESIC 2ML के 29 नग रखे मिले उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ करने पर एक नग एविल तथा एक लीजेसिक इंजेक्शन 200 रूपये में नशा करने वालों केा बेचना बताया। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी करन पात्रे घसिया उम्र 30 वर्ष निवासी घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम हनुमानताल के विरूद्ध धारा 5/13 ड्रग कंट्रेाल एक्ट तथा 18 सी औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त ंइंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

उल्लेखनीय भूमिका:

नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, आरक्षक आनंद, अनुराग, पंचन प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें