पिकप की कार से भिंड़त डॉक्टर,नर्स और सफाई कर्मी घायल
जबलपुर :पिकप की कार से आमने-सामने हुई भिंड़त में डॉक्टर,नर्स और सफाई कर्मी बुरी तरह घायल हो गए मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी में गत दिवस दिनंाक 1-1-25 को आशीष भालाधरे उम्र 37 वषर् निवासी कंचननगर कटंगी ने रिपोटर् दजर् कराई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में क्लकर् के पद पर पदस्थ है आज सुवह लगभग 10-45 बजे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में अपना कायर् कर रहा था तभी डाक्टर मयंक सिंघई उसे फोन कर बताये कि ग्राम लुहारी मंदिर के सामने मेरा एक्सीडेण्ट हो गया है तो वह मौके पर पहुॅचा देखा कि डाक्टर मयंक सिंघई घायल अवस्था में पड़े थे उनके साथ नसर् दिव्या पांडाग्रे और सफाई कमर्चारी धनाबाई भी घायल अवस्था में मिले, डाक्टर मयंक ने बताया कि मैं अपने घर जबलपुर से अपनी कार क्रमांक सीजी 12 ए डब्ल्यु 4675 को चलाकर हास्पिटल की स्टाफ नसर् दिब्या पांडाग्रे और सफाई कमर्चारी धना बाई के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी ड्यिूटी के लिये आ रहा था जैसे ही ग्राम लुहारी पहुॅचा कि कटंगी तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड एम 7881 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये कार में सामने से टक्कर मार दिया जिससे कार छतिग्रस्त हो गयी, मुझे एवं नसर् दिव्या पांडाग्रे, धनाबाई को हाथ पैर सिर एवं शरीर में चोटें आयीं हैं। ऐसा डाक्टर मयंक द्वारा बताया गया था उसने तीनों को उपचार हेतु हेल्थ सिटी अस्पताल में भतीर् कराया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 281, 125 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।