दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ऐसी चीजें
Do not do this work even by mistake during Diwali:हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को है. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए ये दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. खुशियों का ये त्योहार घर में बरकत लाता है, इसलिए इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.दिवाली के दिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, जैसे शराब पीना, जुआं खेलना आदि. कहते हैं कि इससे न सिर्फ लक्ष्मी जी रूठ जाती है बल्कि कुंडली में 2 ग्रह दूषित हो जाते हैं और व्यक्ति के भविष्य में बुरे परिणाम मिलते हैं.
दिवाली पर शराब पीकर पूजा करने से खराब होता ये ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है. ऐसे में जो लोग शराब पीने के बाद लक्ष्मी पूजा करते है उन्हें सुख, सौभाग्य, सफलता और समृद्धि नहीं मिलती है. कुंडली में शुक्र ग्रह दूषित हो जाता है. शुक्र को धन, विलासता, समृद्धि का कारक माना गया है. कुंडली में शुक्र की अशुभता के कारण व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है.आपके काम नहीं बनते हैं और सफलता हाथ नहीं लगती.
शुक्र को मजबूत करने के उपाय
शुक्र ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है शुक्रवार का व्रत. आप इस व्रत से शुक्र की स्थिति को अच्छा कर सकते हैं.पूजा के समय शुक्र के मंत्र शुं शुक्राय नम: या ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे भी शुक्र प्रबल होगा.
शनि देते हैं दंड
इस दिन लक्ष्मी पूजन करते हैं और बड़े निवेश, खरीदारी और अन्य धन संबंधी कार्य सुनिश्चित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को समृद्धि, धन और प्रचुरता देती हैं. लेकिन जो लोग दिवाली की रात जुंआ खेलते हैं, तामसिक भोजन करते हैं उन्हें शुक्र के साथ शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है, क्योंकि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान नवग्रहों का भी आव्हान किया जाता है. ऐसे में इन बुराइयों से दूर रहने वालों को ही पूजा का फल मिलता है.