उन्नत तकनीक से करे खेती ताकि कम लागत मैं हो सके अधिक आमदनी

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव): विकासखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि विभाग मैं कृषि,सहकारिता,मत्स्य व उद्यानिकी विभाग की बैठक आयोजित की गई।जिसमे विकासखण्ड के 30 लघु सीमांत अनुसूचित जाति वर्ग के किसानो का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमे कृषि स्थाई समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षक राजेश मिश्रा के द्वारा स्वाइल हेल्थ एवं फर्टिलिटी पर विस्तार से चर्चा की।जिसमे उन्नत बीज प्रयोग,बीजोपचार, संतुलित खाद प्रयोग,सघन चलाई,सिंचाई व पौध संरक्षण पर तकनीकी अनुभग प्रदान किये।नैनो डीएपी व यूरिया व जल विलेय उर्वरको के उपयोग पर समझाइश दी।कम लागत से कैसे अधिक मुनाफा कृषि कार्य से लिया जा सकता है उस तकनीक को भी बतलाया गया।कृषि लागत कम करने ,जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने व कृषि उत्पादन मैं वृध्दि के तरीकों को बतलाया गया।वही बैठक मे उपस्थित एसडीएम राकेश चौरसिया ने कृषि,उद्यानिकी ,सहकारिता व मत्स्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी व कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे जिससे किसानों को लाभ मिल सके।साथ ही किसानों से कहा कि 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चल रहा है।जिसमे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन,फौती सहित जो भी राजस्व से संबंधित कामकाज हो अपने हल्का पटवारी से मिलकर कराए।वही जनपद पंचायत अध्यक्ष ने भी कृषि पर अपने अनुभव साझा किए ।कहा कि  वर्तमान मे नैनो डीएपी व यूरिया का फील्ड पर सही प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।ऐसे मैं किसान अब दानेदार यूरिया व डीएपी का प्रयोग फसलों पर न करें, बल्कि नैनो डीएपी व यूरिया का प्रयोग करे।जिससे लागत भी कम आएगी।साथ ही अधिकारियों को दो टूक लहजे मैं हिदायत भी दी कि सरकार की किसान हितैषी योजनाओ का लाभ भी किसानों को मिले।किसी भी प्रकार की लाफ़रवाही नही चलेगी।कार्यक्रम के अंत मे 30 कृषकों को बैटरी चलित स्प्रे पंप जिसकी कीमत 3750 रुपये है वितरण किया गया।
इस दौरान कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष ललता लोधी,एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, नंद किशोर जायसवाल, अजीत महोबिया, सरमन चौधरी,मत्स्य अधिकारी देवेंद्र चतुर्वेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी नेहा सुरेश्वरी,उद्यानिकी अधिकारी ज्ञानेश्वर चौधरी,आरएचईओ आराधना नेमा,एटीएम प्रीति झारिया सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व किसानों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें