जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामो का भृमण करते हुए तालाबों के संरक्षण की कार्ययोजना तैयार करने के दिये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने तथा पेयजल की दृष्टि से समस्यामूलक गांवों में जलापूर्ति के लिये किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज मंगलवार को जनपद पंचायत कुंडम एवं सिहोरा के गांवों का भ्रमण किया।जिला पंचायत की सीईओ ने दौरे की शुरुआत में जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम पंचायत बघराजी जाकर यहाँ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रे-वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पाँच बड़े तालाबों का पुनरुत्थान करने की नवाचारी पहल के तहत बघराजी के ही जोगी तालाब का जायजा लिया तथा इस तालाब के संरक्षण की प्रारंभिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।बघराजी के जोगी तालाब का निरीक्षण करने के बाद जिला पंचायत की सीईओ ने सिहोरा जनपद पंचायत के ग्राम मझगंवा स्थित 110 एकड़ के तालाब का जायजा लिया और इसके भी सौदर्यीकरण एवं पुनरुत्थान की शुरुआती योजना तैयार करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान श्रीमती सिंह ने सिहोरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में स्थित तालाबों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इन दोनों तालाबों के समुचित रखरखाव की कार्ययोजना बनाने कहा।जिला पंचायत की सीईओ ने गोसलपुर में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा यहाँ किये जा रहे नलकूप खनन के कार्य निरीक्षण किया। उन्होंने गोसलपुर में ही आजीविका मिशन द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का अवलोकन भी किया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें