सिहोरा मंडी में निलामी को लेकर संग्राम,किसान और व्यापारी आमने-सामने 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :फसल कटने के बाद उपज की खरीदी  सीजन शुरू होते ही एक और जहां उपार्जन केंद्र सुने पड़े हैं वहीं कृषि उपज मंडी में भरपूर आवक के बाद भी किसानो की परेशानी कम नहीं हो रही है हमेशा विवादों में शुमार रहने वाली सिहोरा कृषि उपज मंडी में फिर विवादों की शुरुआत हो गई है। आज मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर स्थिति अनियंत्रित हो गई जब व्यापारियों ने नीलामी बोली रोक दी तो किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे मंडी के गेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

*मौके पर पहुंचे किसान नेता*

मंडी में किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने की सूचना पर अनेक किसानों सहित किसान यूनियन के नेता कृषि उपज मंडी पहुंच गए किसानों को कहना था कि व्यापारियों द्वारा शेड के बाहर रखी उपज की बोली नहीं लगाई गई जिससे उनकी उपज खुले आसमान के नीचे रखी है। यदि शेड के बाहर रखी हुई फसल को बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाना था तो प्रांगण प्रभारी द्वारा किसानों को समय रहते सूचित किया जाना था। वहीं व्यापारियों का कहना था की निर्धारित स्थल पर रखी गई उपज की नीलामी की गई किसान द्वारा प्रांगण से पृथक ढेर लगने के कारण हम्मालो को तौल करने में समस्या उत्पन्न होती है। लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक किसानों का चक्काजाम चला,भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल नंदकुमार परोहा प्रमोद ठाकुर एवं अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के उपरांत किसान एवं व्यापारियों के बीच सहमति बन सकी।
इनका कहना है,
मामला मेरे संज्ञान में आया था जिसके कारण मैंने सिहोरा कृषि उपज मंडी पहुंच कर दोनों पक्षों से बातचीत के उपरांत कर्मचारियों को भी सहयोगात्मक रवैया अपनाने निर्देशित किया है। रात्रि हो जाने के कारण कल सुबह किसानो की उपज की नीलामी प्रक्रिया संपन्न होगी।
एच आर लारिया
संयुक्त संचालक कृषि

 


इस ख़बर को शेयर करें