देववाणी संस्कृत को जनवाणी के रूप मे किया जायेगा स्थापित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी :देववाणी संस्कृत को जनवाणी के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्कृत भारती के महाकौशल प्रांत का प्रबोधन वर्ग स्थानीय सरस्वती विद्यालय कटनी में गरिमा के साथ प्रारंभ हुआ। संस्कृत को जन जन की बोलचाल की भाषा के रूप में संस्थापित करने 1 जून से 10 जून तक चलने वाले इस प्रांत स्तरीय प्रबोधन वर्ग में मुख्य अतिथि संस्कृत विद्वान डॉ सतानंद मिश्रा रहे!विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,प्रांत मंत्री डॉ कीर्ति कुमार त्रिपाठी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री डॉ मनोज पांडे ने संस्कृत भाषा की सरलता विषय पर वैज्ञानिक रूप से प्रभावी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन जीने की सफल शैली है!इस अवसर पर प्रांत शिक्षा प्रमुख दिलीप पांडे, जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप त्रिपाठी,डॉ विजय तिवारी, डॉ पारस जैन ने महाकौशल प्रान्त के 25 जिलों से पधारे संस्कृत प्रशिक्षुओ का शिविर में स्वागत किया। जयघोष के साथ प्रारम्भ समारोह में मातृशक्ति प्रमुख निर्मला तिवारी, प्रशिक्षक संतोष, दीपक, शिवानंद, दिनेश तिवारी, बालाप्रसाद आदि ने दस दिवसीय पठन पठान समयसारिणी का वाचन किया। व्यवस्थापक डॉ दिलीप त्रिपाठी देवाशीष, प्रमोद तिवारी के संयोजन में बड़ी संख्या में संस्कृत अनुरागी समारोह में उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें