15 करोड़ रूपये की लागत राशि से बहोरीबंद विधानसभा मैं होंगे विकास कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमानाबाद_ विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब फिर से विकास कार्यों का सिलसिला विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद मैं शुरू होगा।15 करोड़ रुपए की लागत राशि से बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र मैं विकास कार्य होंगे।
15 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों को राज्य सरकार के द्वारा द्वतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023_24 मैं शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है।जिसमे बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत खडरा देवालय मार्ग का निर्माण कार्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए, मटवारा से संसारपुर मार्ग 3 करोड़ 60 लाख रुपए, रीठी से छोटा बरहेटा मार्ग 1 करोड़ 10 लाख रुपए,घनिया से हरद्वारा मार्ग 2 करोड़ 50 लाख रुपए, गौरहा भटिया से नयागांव पहुंच मार्ग 2 करोड़ 80 लाख रुपए व बहोरीबंद मैं खेल स्टेडियम निर्माण कार्य 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत राशि से होगा।जिसकी स्वीकृति राज्य शासन स्तर से दी गई।अब इन मार्गो के निर्माण कार्य हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने मैं सहूलियत होगी।विधायक प्रणय पांडेय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार के द्वारा विधायको से 15 _15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव मंगाया गया था।जिसमे बहोरीबंद विधानसभा से ऐसे  गांव जो सड़क मार्ग से अछूते थे।साथ ही जो सड़के पेंचवर्क कार्य के लिए उनका प्रस्ताव बनाया गया। इन गावों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए एक_एक,दो_दो किलोमीटर की छोटी _छोटी सड़कों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया।जिससे कच्चे मार्ग पक्के मार्गो मैं तब्दील हो जाए।इन विकास कार्यों को शामिल करते हुए 15 करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया था।जिसे दूसरे अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023_24 मैं वित्त मंत्री ने शामिल किया।जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।स्वीकृति के बाद अब इन मार्गो का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाएगा।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें