धान में धांधली समिति प्रबंधक सहित खरीदी प्रभारी और आपरेटर के खिलाफ सिहोरा में मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

rigging in paddy:धान में धांधली के मामले में मझोली के बाद सिहोरा थाना में समिति प्रबंधक सहित खरीदी प्रभारी और आपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना में आज दिनंाक 8-2-24 की शाम लगभग 6-15 बजे  पल्लवी जैन कनिष्ट अपूतिर् अधिकारी मझौली द्वारा लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख है कि दिनाॅक 31/01/2024 को तहसील मझौली अतगर्त सेवा सहकारी समिति तलाड द्वारा संचालित धान उपाजर्न केन्द्र  जिसका उपाजर्न स्थल – सिद्ध महाराज वेयरहाउस है, की जांच की गई।   जांच के समय मौके पर उपस्थित कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेन्द्र पटेल उफर् अंकित पटेल निवासी हरदुआ बंधा से कम्प्यूटर जनित ऑनलाईन खरीदी प्रदाय का विवरण प्राप्त किया गया।खरीदी प्रदाय के विवरण के अनुसार जांच समय तक 61884.80 क्किंटल धान समथर्न मूल्य पर क्रय की जा चुकी थी। जबकि जाच समय भौतिक सत्यापन करने पर 60237.80 फ्रुिटल क्लिंटल धान पाई गई। इस प्रकार 1647 क्विंटल धान विधिवाछित स्टक से कम पाई गई। स्टाक में पाई गई कमी से स्पष्ट है कि उपाजर्न केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कृषको की फजीर् खरीदी दजर् कर 1647 क्विंटल धान जिसका न्यूनतम समथर्न मूल्य 3595401/- रूपये होता है, की अफरा-तफरी की गई है। इस प्रकार सेवा सहकारी समिति तलाड तहसील- मझौली द्वारा संचालित धान उपाजर्न  स्थल- सिद्ध महाराज वेयरहाउस के समिति प्रबंधक राधेलाल यादव, खरीदी केन्द्र प्रभारी सरस्वती काछी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेन्द्र पटेल उफर् अकित पटेल द्वारा मिली भगत से आपराधिक षड़यंत्र कर 1647 क्विटल धान जिसका न्यूनतम समथर्न मूल्य प्रति क्विटल 2183 के मान से 35,95,401/- रूपये है की अफरा-तफरी कर शासन के साथ धोखाधड़ी की गई है।

समिति प्रबंधक और खरीदी प्रभारी सहित आपरेटर पर मामला दर्ज 

पुलिस ने प्राप्त प्रतिवेदन पर सेवा सहकारी समिति तलाड द्वारा संचालित उपाजर्न केन्द्र प्रभारी सरस्वती काछी, ऑपरेटर वीरेन्द्र पटैल उफर् अकित पटेल, समिति प्रबंधक तलाड राधेलाल यादव के विरूद्ध  धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें